Contractual Employees Regularization Update: सभी संविदा कर्मचारियों का होगा नियमितीकरण, अब सीधे केंद्र से आया खुशियों से झोली भर देने वाला संदेश, एक साथ मिलेगी उम्र भर की खुशियां

Contractual Employees Regularization Update: Union Minister Chouhan promises to regularize Samvida Karmachari

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 09:31 AM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 09:33 AM IST

भोपालः Contractual Employees Regularization Update नियमितीकरण सहित कई मांगों को लेकर मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच अब उनकी मांगों को लेकर एक बार फिर आस जगी है। मोदी सरकार के मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैंने जो वादा किया था, उसे पूरा करवाउंगा। अगर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने वादे को पूरा करवाते हैं तो करीब 70 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों को उम्र भर की खुशियां एक साथ मिल जाएगी। फिलहाल केंद्रीय मंत्री चौहान के आश्वासन से इन शिक्षकों में खुशी की लहर है।

Read More : Govt Employees Retirement latest Update: अब इतनी उम्र तक नौकरी कर सकेंगे सरकारी कर्मचारी! दिवाली से पहले मिल सकती है बड़ी सौगात, जानें क्या है तैयारी 

क्या था पूरा माजरा

Contractual Employees Regularization Update दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के दौरे पर पहुंचे। भेरुंदा में अतिथि शिक्षकों ने शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोक कर वादा पूरा करने की मांग की। काफिला रूकने के बाद शिवराज सिंह चौहान कार से बाहर निकले और उनकी बात सुनी। अतिथि शिक्षकों ने उन्हें चुनाव से पहले किए गए वादे याद दिलाए और कहा कि आपने सरकार बनने पर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन हाल ही में शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी कर नियमितीकरण का लाभ नहीं मिलने की बात कही है। वहीं, अतिथि शिक्षकों की मांग सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मैं अपनी घोषणा पूरी कराउंगा, आप चिंता न करें।

Read More : Diphtheria Disease : एमपी के इस गांव में फैली डिप्थीरिया बीमारी.. एक ही परिवार के 8 लोग बीमारी का शिकार, इलाके में दहशत का माहौल 

हाल ही में डीपीआई ने जारी किया था ये आदेश

बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देशों के पालन में डीपीआई ने हाल ही में आदेश जारी करते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 एवं संशोधित नियम 1 दिसंबर 2022 के अनुसार सीधी भर्ती से रिक्त पदों की पूर्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा के उपरांत शिक्षक चयन परीक्षा के माध्यम से शिक्षक भर्ती का प्रावधान है। इसमें 25 प्रतिशत रिक्तियां अतिथि शिक्षक वर्ग के लिए आरक्षित की जाएंगी। इसमें जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम तीन शैक्षणिक सत्रों और 200 दिन प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य किया है। उन अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों की पूर्ति नहीं हो पाने की स्थिति में रिक्त रहे पदों की अन्य पात्रताधारी अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो