इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कांग्रेस छोड़कर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि कांग्रेस का ‘‘लाइलाज कैंसर’’ इस दल को छोड़कर जा चुका है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था,‘‘कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है। अगर गुटबाजी के इस कैंसर को हम खत्म नहीं करेंगे, तो हम खत्म हो जाएंगे।’’
पटवारी के इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर भूरिया ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘अगर किसी मरीज को पहले और दूसरे चरण का कैंसर हो, तो इसका इलाज होता है। अगर कोई कैंसर है, तो उसका इलाज किया जाएगा। वैसे कांग्रेस का लाइलाज कैंसर पार्टी छोड़कर जा चुका है।’’
उन्होंने कहा कि सूबे में पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पूरी ताकत से एकजुट है।
भूरिया, झाबुआ क्षेत्र के विधायक हैं।
उन्होंने प्रदेश के भाजपा नेताओं में गुटबाजी का आरोप लगाते हुए कहा,’कांग्रेस से बड़ा कैंसर भाजपा में फैला है। आने वाले दिनों में भाजपा की स्थिति सबके सामने आ जाएगी।’
भूरिया ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की ओर से आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2022 के हाल ही में घोषित परिणाम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस परीक्षा के लिखित दौर में बहुत अच्छे अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार में कम अंक दिए गए।
युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने ‘‘साक्षात्कार घोटाले’’ की जांच की मांग करते हुए कहा,‘‘पता लगाया जाना चाहिए कि राज्य सेवा परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चुने गए कितने उम्मीदवारों के प्रदेश सरकार के बड़े अफसरों और नेताओं से संबंध हैं? ’’
भाषा हर्ष संतोष
संतोष
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)