congress news of madhya pradesh : भोपाल। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां एक ओर आज अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विधानसभा में जमकर हंगाम हुआ तो वहीं दूसरी ओर विधायक जीतू पटवारी के बंगले पर कांग्रेस के तमाम नेता और विधायक इतठ्ठा हुए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह,कमलेश्वर पटेल,विजयलक्ष्मी साधौ,सज्जन सिंह वर्मा मौजूद रहें।
congress news of madhya pradesh : विजयलक्ष्मी साधौ ने कार्यकर्ताओँ को संबोधित करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया कि आप सिर कफन बांधकर तैयार हो जाएं वहीं जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस को आपकी जरूरत है। अब गम जनता की लड़ाई जमीन पर लडेंगे। 13 या 14 मार्च को कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेंगी जिसे लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ से बात की जाएंगी और पार्टी रणनीति तय करेंगी।
congress news of madhya pradesh : मैंने जो कहा था वह पार्टी की लाइन है,पार्टी के वक्तव्य है,पार्टी की लाइन है। अविश्वास प्रस्ताव को कमलनाथ जी का पूरा समर्थन था। मेरे साथ सीएम शिवराज और नरोत्तम मिश्रा की आपसी लड़ाई के कारण हुए है। इनकी आपसी लड़ाई के चलते सदन को चलने नहीं दिया गया और इनकी आपसी लड़ाई में विधानसभा अध्यक्ष मोहरा बन रहे है।