Jitu Patwari On CM Yadav: भोपाल। राजधानी भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि उज्जैन में दोहरा हत्याकांड हुआ है, एक दिन पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर हमला हुआ, प्रदेश भर में अपराध हो रहे हैं।
Jitu Patwari On CM Yadav: नए मुख्यमंत्री के कार्यकाल में अपराधों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं,इस तरह के अपराध बढ़ेंगे तो सभ्य समाज कैसे आएगा। मध्यप्रदेश के हालात दयनीय हैं, सरकार को समझना चाहिए। मुख्यमंत्री के किये हुए एक्शन से अधिकारी डरते नहीं है इसलिए लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। वही बीजेपी के वचन पत्र को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार बने 2 महीने होने वाले है लेकिन रामायण और गीता में से एक शब्द भी नहीं पढ़ाया, धान गेहूं के दाम कब मिलेंगे,450 रुपये में गैस सिलेंडर कबसे देंगे यह बड़ा सवाल बना हुआ है।
Jitu Patwari On CM Yadav: आगे सीएम मोहन यादव पर जीतू पटवारी ने बरसते हुए कहा कि राष्ट्रगान-प्रदेशगान को लेकर सीएम ने अपनी बात कही, भाजपा की अंदरूनी राजनीति में मध्यप्रदेश का अपमान हो रहा है। राष्ट्र का अपना सम्मान है लेकिन एमपी का भी अपमान न हो। कांग्रेस की बैठक को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि लोकसभा और भारत जोड़ो यात्रा के सम्बंध में तैयारी चल रही है।
Jitu Patwari On CM Yadav: लोकसभा चुनाव के लिए कंट्रोल रूम बन गया है। सोशल मीडिया समेत डिलेवरी सिस्टम पर काम हो रहा है। सम्भागीय स्तर पर भी कंट्रोल रूम बना रहे हैं। प्रत्याशी चुनने और चुनाव लड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। 3 फरवरी से स्क्रीनिंग कमेटी के मेम्बर भोपाल आएंगे। उज्जैन, ग्वालियर और भोपाल में बैठकें होंगी। लोकसभा चुनाव समन्वय समिति, प्रदेश प्रभारी, लोकसभा प्रभारी बैठकों में शामिल होंगे। बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने पर कहा- प्रभारी नियुक्त करे हैं। सबसे चर्चा के बाद होगा निर्णय। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की नई टीम जल्द ही आएगी सामने। हमने इस बीच कई कमेटियों का गठन किया है। जिला अध्यक्षों के काम की भी समीक्षा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- MP BJP Election co-in-charge: एनडीएमसी के उपाध्यक्ष को मिली एमपी की कमान, बनाए गए चुनाव सह प्रभारी
ये भी पढ़ें- MP BJP Election in Charge: महेंद्र सिंह को पार्टी ने बनाया चुनाव प्रभारी, यूपी के है एमएलसी सदस्य
ASI ka gali wala video : फिल्मी अंदाज में रौब…
5 hours ago