protest against inflation : जबलपुर- शुक्रवार को पूरे देश और प्रदेशों में कांग्रेस को महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है। कांग्रेस के नेता काले वस्त्र पहनकर महंगाई और केंद्र सरकार का विरोध करती नजर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किए गए। इसी दौरान जबलपुर में सिविक सेंटर पर कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंहगाई-बेरोजगारी और ईडी की कार्रवाई को लेकर शहर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को जमकर खोसा।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
protest against inflation : महंगाई को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस शहर अध्यक्ष और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और विधायक लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना का कहना है कि जिस तरीके से देश में महंगाई लगातार बढ़ रही ऐसे में आम जनता का सरकार पर से विश्वास उठ गया है। यह सरकार आम जनता को राहत देने के उद्देश्य कोई भी कदम नहीं उठा रही है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है, साथ ही उनका कहना है कि पहले कोरोना वायरस फिर बढ़ती महंगाई ने आम जनता को दोहरी मार मारा है। ऐसे में अब उन्हें यकीन है कि वह आगामी 2023 और 2024 में प्रदेश और केंद्र से बीजेपी सरकार को उखाड़ फेकेंगे। प्रदेश और देश में फिर से एक बार कांग्रेस की सरकार होगी।