Congress MLA Pankaj Upadhyay Video : ‘मैं उसका हाथ तोड़ दूंगा..’ कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, खुलेआम दे दी अधिकारियों को धमकी, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

Congress MLA Pankaj Upadhyay Video ; मुरैना जिले के जौरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय के बिगड़े बोल का वीडियो वायरल हो रहा है।

मुरैना। Congress MLA Pankaj Upadhyay Video ; मुरैना जिले के जौरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय के बिगड़े बोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस विधायक हाथ ठेले वाले मजदूरों के साथ नगर पालिका जोरा में ज्ञापन देने गए थे। तभी उन्होंने खुले शब्दों में नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी हाथ ठेला मजदूर की रसीद काटी गई तो उसे अधिकारी और कर्मचारियों के आप तोड़ दूंगा।

read more : Dulha Dulhan Suhagrat Photoshoot: ‘आज मेरी सुहाग रात हैं…’ दूल्हा-दुल्हन ने शेयर कर शादी की पहली रात की तस्वीरें, सुहागरात की सेज पर बैठकर किया Kiss, फिर…

कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल

Congress MLA Pankaj Upadhyay Video : यहां तक नहीं रुके उन्होंने इन शब्दों को धमकी भरे लहजे में कहा और की अगर कोई रसीद काटे तो मैं देखता हूं,कांग्रेस के विधायकों के यह कोई पहला वीडियो नहीं है। इस तरीके के वीडियो मध्य प्रदेश में कई विधायकों के वायरल हुए जिन्हें अधिकारियों को धमकी दी है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि अगर किसी की रसीद कटती है तो मैं उसका हाथ तोड़ दूंगा और मैं इन शब्दों को हिंदी में समझा रहा हूं।

कांग्रेस विधायक को रास नहीं आया शहर का सौंदर्यीकरण

बता दें​ कि नगर पालिका जोड़ा द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर हाथ ठेला मजदूरों को होकर जोन में शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस के विधायक को शहर का सौंदर्यीकरण रास नहीं आया तो उन्होंने हाथठेला मजदूर वालों के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपने नगर पालिका में पहुंची और अधिकारी कर्मचारियों के हाथ तोड़ने की धमकी दे डाली।

नगरपालिका के बाहर धरने पर बैठे विधायक ने कहा कि गरीब हाथठेले वाले दिनभर फल-फ्रूट, चाट-पकौड़ी बेचकर अपना परिवार चला रहे हैं और नगरपालिका उन्हें बेरोजगार करने पर आमादा है। मेरे रहते यह गुंडागर्दी नहीं चलेगी। बता दें कि शहर सौंदर्यीकरण के दृष्टिकोण से नगरपालिका अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने शहर की एमएस रोड,मुख्य बाजार में लगने वाले हाथठेलों को हॉकर्स जोन में शिट कराने के लिए पहले मुनादी करवाई, वहीं जो हाथठेले हॉकर्स में जाने को तैयार नहीं थे उनके चालान काटे गए। इस मुद्दे को लेकर हाथठेले वालों ने विधायक पंकज उपाध्याय से मुलाकात की।

अब यह मुद्दा विधायक व नगरपालिका अध्यक्ष के बीच विवाद की वजह बन गया है, लेकिन विधायक के बिगड़े वोलों से ऐसा लग रहा है कि विधायक भी पूरी तरह से गुंडागर्दी पर आमादा हो चुके हैं और वह अधिकारी कर्मचारियों को धमकी भरे शब्दों से समझ रहे हैं।

FAQ:

1. कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने क्या विवादित बयान दिया?

कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने नगर पालिका जोरा में हाथ ठेले वालों के साथ ज्ञापन देने के दौरान अधिकारियों को धमकी दी कि अगर किसी भी मजदूर की रसीद काटी गई तो वह अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ तोड़ देंगे।

2. पंकज उपाध्याय के बयान पर क्या प्रतिक्रिया थी?

विधायक के बयान को लेकर नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों में आक्रोश देखा गया। इसके साथ ही यह बयान विवाद का कारण बन गया और विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष के बीच तनातनी पैदा हो गई।

3. नगर पालिका ने शहर के सौंदर्यीकरण के लिए क्या कदम उठाए थे?

नगर पालिका जोरा ने शहर के सौंदर्यीकरण के तहत हाथ ठेले वालों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट करने का निर्णय लिया था। इसके विरोध में कुछ ठेले वालों के चालान भी काटे गए थे।

4. विधायक पंकज उपाध्याय ने नगर पालिका के कदम को लेकर क्या कहा?

विधायक पंकज उपाध्याय ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण के नाम पर गरीब हाथ ठेले वालों को बेरोजगार किया जा रहा है और वह इसे नहीं सहेंगे।

5. कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय का वीडियो क्यों वायरल हुआ?

यह वीडियो वायरल हुआ क्योंकि विधायक ने नगर पालिका के कर्मचारियों को धमकी दी और हाथ ठेले वालों के पक्ष में नगर पालिका के अधिकारियों को चुनौती दी।

 

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp