Reported By: Swadesh Bhardawaj
,श्योपुर। Congress Vidhayak Ne Bhagwan Ko De Gali : मध्यप्रदेश की श्योपुर विधानसभा एक से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल अक्सर बयानों और वायरल वीडियो के मामले में सुर्खियों में रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जहां बंद कमरे में भगवान शंकर का नाम लेकर गाली का प्रयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं विधायक यह बात कहते हुए अश्लील इशारे करते भी नजर आ रहे हैं साथ में नशे में धुत्त भी नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो उपचुनाव को लेकर कराहल और बीरपुर में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ कार्यकर्ता बैठक के बाद रात्रि विश्राम के समय का बताया जा रहा है। अक्सर विधायक बाबू जंडेल किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में ही रहते हैं चाहे वह पानी में उल्टा तैरने वाली बात हो या फिर विधानसभा में कुर्ता फाड़ने वाली बात होए ऐसे अनेकों मामले में मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं।
वहीं कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने दो दिन पहले भी एक बयान दिया था। उन्होंने कहा कि चुनाव का बिगुल बच चुका है। मतदाता को 28 दिन शेष बचे हैं मैं अपने घर से कपड़ों का सूटकेस भरकर लेकर आऊंगा और पूरे 28 दिन इसी विधानसभा क्षेत्र में बिताऊंगा और एक-एक मतदाता के पास जाकर कांग्रेस के लिए वोट मांगूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यहां से चुनाव जीतेगी और अगर कांग्रेस चुनाव नहीं जीती तो मैं अपना मुंह काला कर सिर अपनी रैली निकलवाऊंगा।
Income Tax Raid in Bhopal : IT के छापे से…
2 hours ago