Congress Vidhayak Ne Bhagwan Ko De Gali Video Viral

Congress Vidhayak Ne Bhagwan Ko De Gali : PCC चीफ जीतू पटवारी की बैठक बाद नशे में धुत दिखे कांग्रेस विधायक.. भगवान शंकर कहते हुए दी गंदी गाली, फिर किए अश्लील इशारे, देखें वीडियो

Congress Vidhayak Ne Bhagwan Ko De Gali : ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जहां बंद कमरे में भगवान शंकर का नाम लेकर गाली का प्रयोग कर रहे हैं।

Edited By :   |  

Reported By: Swadesh Bhardawaj

Modified Date: October 17, 2024 / 08:28 AM IST
,
Published Date: October 17, 2024 8:27 am IST

श्योपुर। Congress Vidhayak Ne Bhagwan Ko De Gali : मध्यप्रदेश की श्योपुर विधानसभा एक से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल अक्सर बयानों और वायरल वीडियो के मामले में सुर्खियों में रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जहां बंद कमरे में भगवान शंकर का नाम लेकर गाली का प्रयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं विधायक यह बात कहते हुए अश्लील इशारे करते भी नजर आ रहे हैं साथ में नशे में धुत्त भी नजर आ रहे हैं।

read more : Liquor Price Latest News : अब सिर्फ 99 रुपए में खरीदे अपना पसंदीदा शराब ब्रांड.. क्वालिटी रहेगी एकदम परफेक्ट, यहां की सरकार ने कम की शराब की कीमतें 

वायरल वीडियो उपचुनाव को लेकर कराहल और बीरपुर में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ कार्यकर्ता बैठक के बाद रात्रि विश्राम के समय का बताया जा रहा है। अक्सर विधायक बाबू जंडेल किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में ही रहते हैं चाहे वह पानी में उल्टा तैरने वाली बात हो या फिर विधानसभा में कुर्ता फाड़ने वाली बात होए ऐसे अनेकों मामले में मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं।

 

अपना मुंह काला कर सिर अपनी रैली निकलवाऊंगा

वहीं कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने दो दिन पहले भी एक बयान दिया था। उन्होंने कहा कि चुनाव का बिगुल बच चुका है। मतदाता को 28 दिन शेष बचे हैं मैं अपने घर से कपड़ों का सूटकेस भरकर लेकर आऊंगा और पूरे 28 दिन इसी विधानसभा क्षेत्र में बिताऊंगा और एक-एक मतदाता के पास जाकर कांग्रेस के लिए वोट मांगूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यहां से चुनाव जीतेगी और अगर कांग्रेस चुनाव नहीं जीती तो मैं अपना मुंह काला कर सिर अपनी रैली निकलवाऊंगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp