Congress MLA Vijay Choure spoke on the smuggler: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में गौ तस्करी के मामले को लेकर सियासत में घमासान मच गया है। बता दें कि इन दिनों लगातार गौ तस्करी के मामले देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस पर कांग्रेस MLA विजय चौरे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का कोई भी तस्कर मेरी विधानसभा क्षेत्र में नहीं घुसेगा।
Congress MLA Vijay Choure spoke on the smuggler: दरअसल MLA विजय चौरे, सौसर के रास्ते महाराष्ट्र गौ तस्करी की शिकायत मिलने पर मौके पर थाना पहुंचे थे। बता दें कि गोवंश पैदल रास्ते सैकड़ों की संख्या में पार किए जाते हैं। वहीं मौके पर ही पुलिस कर्मचारियों का विधायक से झड़प हो गया। इस पर विधायक चौरे ने कहा मेरे विधानसभा क्षेत्र में गौ तस्करी नहीं होगी।
Follow us on your favorite platform: