ग्वालियर। Congress MLA Phool Singh Baraiya Latest Statement : मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बड़े दलित नेता ओर MLA फूलसिंह बरैया ने एक बार फिर IBC24 पर बड़ा बयान दिया है। बरैया ने कहा है कि अमित शाह ने जिस तरह से बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है, वो अमित शाह की नदानी है। अंबेडकर ने 138 लोगों की जीवन दिया है, वे उन्हें भगवान मानते है, पहले तो पशु जीवन था, इंसान का दर्ज अंबेडकर ने दिलाया। 199 देशों में बाबा सहाब की जंयती बनाई जाती है। लेकिन अंबेडकर के बयान पर बीजेपी बैकफुट पर चली गयी है। NDA के लोग भी अब बीजेपी का साथ छोड़ेगें।
बरैया ने कहा कि अमित शाह ने जो अपमान किया है। उसकी भरपाई करने के लिए अंबेडकर के नाम पर भोपाल में प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है। लेकिन बीजेपी के अंबेडकर पर कार्यक्रम ऐसे है, जैसे चिड़िया को दाना मालिक भी डलता है ओर शिकारी भी डलता है। चिड़िया को फैसला करना कौन सा उसे खाना है, बीजेपी का दाना शिकारी दाना है। कांग्रेस का कार्यक्रम राहुल गांधी ओर खड़गे जी का कार्यक्रम मलिक का दाना है। जो खुशहाली वाला दाना है।
इसके साथ ही बरैया ने कुंभ में स्नान को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। बरैया ने कहा है, नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कुंभ स्नान पर जो कहा है, वो सही है। पहले गाने भी थे, जो गंगा में जाते है वो पाप धोने जाते है, लोग सोचते है, मैनें पाप किये है, या नहाने से पुण्य मिल जाएंगा इसलिए स्नान के लिए जा रहे है, बीजेपी तो चाहती है। बच्चें को पढ़ाना बंद कर दो, कुंभ नहा लो नौकरी लग जाएंगी, हम लोग पढ़ेगें लिखेगें तो कलेक्टर बनेगें, ये कहते है नहा लो नौकरी मिल जाएंगी।
Datia News : दो पक्षों के विवाद में जमकर चली…
2 hours agoपार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमले के मामले में…
3 hours ago