MLA Phool Singh Baraiya Latest Statement

MLA Phool Singh Baraiya Latest Statement : ‘मुझे ब्राह्मणों ने वोट नही दिया..’ कांग्रेस विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ दिया बड़ा बयान, मच गया बवाल

MLA Phool Singh Baraiya Latest Statement : 'मुझे ब्राह्मणों ने वोट नही दिया..' कांग्रेस विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ दिया बड़ा बयान, मच गया बवाल |

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 11:42 AM IST
,
Published Date: January 17, 2025 11:41 am IST

ग्वालियर। MLA Phool Singh Baraiya Latest Statement : कांग्रेस को उसके ही नेता परेशानी में डाल रहे है। ऐसा ही कांग्रेस को परेशानी में डालने वाला बयान प्रदेश कांग्रेस के दलित नेता और MLA फूलसिंह बरैया ने आईबीसी24 पर बड़ा बयान दिया है। फूल सिंह बरैया ने ये बयान अपनी पार्टी के कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दिया है। जिसमें फूलसिंह बरैया ने कहा है। शेडूयल कॉस्ट, ट्राइबल ओर ओबीसी का वोट कांग्रेस का है। कांग्रेस का जब ब्राह्मण, क्षत्रिय उम्मीदवार खड़ा होता है उसको वोट मिलता है। हमारे समाज का सबसे ज्यादा वोट मिलता है।

read more : Prayagraj Maha Kumbh 2025 : अब तक इतने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया महाकुंभ में स्नान, देश-दुनिया से प्रयागराज पहुंच रहे भक्त, दिन-प्रतिदिन बढ़ रही भीड़ 

समाज की वो स्त्री भी वोट डालने जाती है, जिसने तीन पहले बच्चें को जन्म दिया है, लेकिन जब फूलसिंह बरैया या फिर हमारे समाज कोई खड़ा हो जाता है, तो ब्राहम्ण कहते है ये खराब आदमी है, वोट नही करते है, मुझे चुनाव के फोन भी आएं। आपका विरोध ब्राहम्ण ओर क्षत्रिय कर रहे है। अगर में चुनाव में ग्वालियर ओर मुरैना फोन कर देता तो फाइट में रहती कांग्रेस। मैं गलत काम नही करता हूं, देश ओर पार्टी के हित, समाजिक भाईचारा न हो, लेकिन राजनीतिक भाईचारा होना चाहिए। जब हम खतरें लेकर वोट डाल रहे है, तो आप लोग क्यों नही डालते है, मुझे ब्राह्मणों ने वोट नही दिया।

फूलसिंह बरैया के बयान पर बोले विवेक शेजवलकर

बीजेपी के पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर ने कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया के जातिगत वोट वाले बयान पर बड़ी बात कही है। विवेक शेजवलकर ने कहा है, कांग्रेस का नजरिया यही है, वो जातिगत बयान देते है। बरैया जैसे लोग वोट को जाति के नजरिए से देखते है, कांग्रेस पार्टी का ये अंदरूनी मामला वैसे। बरैया जी अपने चुनाव परिणाम आने के बाद वो बौखालाएं है, वोट को जाति में बांटकर देखना गलत है, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा जाति के रूप में देखा है, इसलिए उसकी यही स्थिति, बीजेपी का नारा यही है सबका साथ सबका विकास।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

1. विधायक फूलसिंह बरैया ने क्या विवादास्पद बयान दिया है?

फूलसिंह बरैया ने कहा कि शेड्यूल्ड कास्ट, ट्राइबल और ओबीसी का वोट कांग्रेस का है, लेकिन ब्राह्मण और क्षत्रिय उम्मीदवारों को वोट नहीं मिलता है, और उनके समाज को चुनाव में वोट नहीं मिलता।

2. बीजेपी के पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर ने क्या कहा?

विवेक शेजवलकर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जातिगत बयान देती है और जातिवाद को बढ़ावा देती है। उन्होंने इसे कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताया और बीजेपी के नारे "सबका साथ, सबका विकास" की बात की।

3. फूल सिंह के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया क्या है?

कांग्रेस इस बयान पर चुप्पी साधे हुए है, लेकिन इस बयान ने पार्टी में अंदरूनी विवादों को उजागर किया है।

4. फूलसिंह बरैया का बयान किस संदर्भ में दिया गया था?

यह बयान फूलसिंह बरैया ने अपनी पार्टी के नेताओं और चुनावी रणनीतियों पर टिप्पणी करते हुए दिया था, जिसमें उन्होंने जातिगत राजनीति की ओर इशारा किया।

5. कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस बयान को लेकर क्या विवाद है?

कांग्रेस और बीजेपी के बीच जातिगत वोट बैंक की राजनीति पर जोरदार तकरार हो रही है। बीजेपी ने कांग्रेस पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है, जबकि कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि यह पार्टी की अंदरूनी समस्या है।
 
Flowers