#SarkaronIBC24: लोकसभा के लिए कांग्रेस ने बनाया सौ फीसदी नतीजे देने वाला फॉर्मूला! इस तरह होगा टिकटों का बंटवारा |

#SarkaronIBC24: लोकसभा के लिए कांग्रेस ने बनाया सौ फीसदी नतीजे देने वाला फॉर्मूला! इस तरह होगा टिकटों का बंटवारा

Lok sabha election 2024: कांग्रेस ने एमपी की 29 में से 29 सीटों को जीतने का फॉर्मूला बनाया है...कांग्रेस 50 फीसदी टिकट युवाओं को और 50 फीसदी टिकट अनुभवी नेताओं को देने जा रही है

Edited By :  
Modified Date: March 3, 2024 / 11:11 PM IST
,
Published Date: March 3, 2024 11:09 pm IST

#SarkaronIBC24:  भोपाल। एमपी के विधानसभा चुनावों में तगड़ी हार के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 100 फीसदी नतीजे देने के दावे कर रही है…कांग्रेस ने एमपी की 29 में से 29 सीटों को जीतने का फॉर्मूला बनाया है…कांग्रेस 50 फीसदी टिकट युवाओं को और 50 फीसदी टिकट अनुभवी नेताओं को देने जा रही है…लेकिन कांग्रेस का ये फॉर्मूला 2019 के चुनाव में फेल हो चुका है…बावजूद इसके कांग्रेस फिर रिस्क लेने के लिए तैयार है…

read more: पाकिस्तान के नये राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद का संयुक्त सत्र नौ मार्च को बुलाया गया

मिशन-29 के लिए एमपी कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 50-50 फॉर्मूला के साथ मैदान में उतर सकती है.. यानी 50 फीसदी टिकट युवाओं को और 50 फीसदी अनुभवी नेताओं को टिकट दिए जाएंगे.. वैसे 50-50 वाला फॉर्मूला कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनाव में भी आजमा चुकी है. लेकिन उस वक्त ये दांव फेल हो गया था..
कांग्रेस ने साल 2019 में गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, बैतूल से रामू टेकाम, भिंड से देवाशीष जरारिया,बालाघाट से मधु भगत, टीकमगढ़ से किरण अहिरवार और छिंदवाड़ा से नकुलनाथ जैसे युवा नेताओं को टिकट दिए थे…लेकिन नकुलनाथ के अलावा बाकी सभी चुनाव हार गए…अब कांग्रेस इस चुनाव में युवाओं को 15 टिकट देने का दम भर रही है…

read more: 25 वर्षीय महिला पहलवान और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का वीडियो वायरल, पसीना-पसीना हुआ चेहरा…देखें वीडियो

2019 के आंकड़े बताते हैं कि 50-50 वाला फॉर्मूला कांग्रेस के लिहाज़ से बेहद खराब रहा…युवा नेताओं के अलावा कांग्रेस के अनुभवी नेताओं की 2 लाख से 5 लाख तक के वोटों से हार हुई…मोदी की आंधी में कांग्रेस प्रत्याशियों की बुरी हार हुई…अब तो बीजेपी का दावा है कि इस बार कांग्रेस के लिए एक भी सीट नहीं बचेगी…

चुनाव से पहले सबके अपने-अपने दावे हैं.. बहरहाल एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हुई है. और न्याय य़ात्रा के एमपी से रवाना होते ही कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी 50-50 फॉर्मूले के तहत कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है..कांग्रेस नेता इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं तो बीजेपी राम नाम की लहर पर सवार होकर कांग्रेस के सारे दावों को हवा में उड़ाने की तैयारी मे है…

नवीन कुमार सिंह,आईबीसी 24 भोपाल…