Congress got angry when Dhirendra Shastri supported bulldozer action in Chhatarpur

MP Politics: छतरपुर में हुई बुलडोजर कार्रवाई का धीरेंद्र शास्त्री ने किया समर्थन तो भड़की कांग्रेस, प्रवक्ता ने दे डाली ये नसीहत

छतरपुर में हुई बुलडोजर कार्रवाई का धीरेंद्र शास्त्री ने किया समर्थन तो भड़की कांग्रेस, Congress got angry when Dhirendra Shastri supported bulldozer action in Chhatarpur

Edited By :  
Modified Date: August 24, 2024 / 03:14 PM IST
,
Published Date: August 24, 2024 12:22 pm IST

भोपाल : Congress got angry Dhirendra Shastri  सिटी कोतवाली थाने में एक समुदाय विशेष के द्वारा किए गए पथराव के बाद आरोपियों पर हुई कार्रवाई को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर जहां कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस मामले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर भाजपा नेता भी जमकर पलटवार कर रहे हैं। अब तो इस मसले पर साधु-संत भी कूद पड़े हैं। छतरपुर में हुई कार्रवाई का बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समर्थन किया है। इसके बाद अब कांग्रेस ने उन्हें नसीहत दे दी है।

Read More : Contract Employees Regularization CG Latest Order: सभी संविदा कर्मचारियों को तीन म​हीने के भीतर करें रेगुलर, छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Congress got angry Dhirendra Shastri  कांग्रेस के पूर्व विधायक और मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने कहा कि देश में बाबा साहब अंबेडकर का संविधान चलेगा। धर्म के अंदर किस बात को क्या करना चाहिए और किस तरह के भाव को लाना चाहिए इसे समझें। संविधान पर रोज हमले किए जा रहे। तालिबान की तरह नफरत के साथ नहीं चलेगा। धर्माचार्य का काम होना चाहिए कि कैसे धर्म के उसे प्रेम के भाव को बताएं। शास्त्री जी भगवान हनुमान जी के आराध्य माने जाते हैं। हनुमान जी के उसे भाव को समझने का काम करें। भगवान का प्रेम का भाव था, नफरत का भाव नहीं था। राम का भाव, जिसमें उन्होंने रावण से भी नफरत नहीं की थी। इस भाव को समझे। इसमें नफरत फैलाने की जगह मूल मुद्दों की बात करने का काम करें। धर्माचार्य का काम धर्म के अच्छे भाव को बताने का होना चाहिए।

Read More : 7th Pay Commission Latest Update: सरकारी कर्मचारी अब हो जाओ तैयार! महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, अगले महीने हो सकती है पैसों की बौछार 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp