congress review committee : भोपाल। देश में लोकसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए ने बहुमत हासिल कर तीसरी बार मोदी सरकार बनी है। तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा। अगर इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की बात करें तो बीजेपी 240 तो वहीं कांग्रेस 99 सीटों पर जीत हासिक की। देखा जाए तो कांग्रेस 100 सीट भी पार नहीं कर पाई। यानि की कांग्रेस की करारी हार हुई।
बता दें कि इस हार के पीछे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात राज्य शामिल हैं। मध्यप्रदेश में तो कांग्रेस खाता भी नहीं खोल सकी तो वहीं छत्तीसगढ़ में 11 सीटों में से सिर्फ 01 सीट ही कांग्रेस के खाते में गई। ऐसा ही कुछ हाल गुजरात का है। जहां गुजरात में 26 सीटों में से कांग्रेस को सिर्फ 01 सीट की मिल पाई। तीनों राज्यों में जहां विधानसभा में बीजेपी का परचम लहरा था तो वहीं लोकसभा में भी बीजेपी ने बाजी मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
बता दें कि कांग्रेस ने 6 राज्यों में हार की समीक्षा के लिए कमेटी बनाई है। तो वहीं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में दिग्गज नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वीरप्पा मोहिली और हरीश चौधरी छत्तीसगढ़ में हार के कारणों की समीक्षा करेंगे तो वहीं तीन नेताओं को मध्य प्रदेश में हार की समीक्षा करने की जिम्मेदारी दी गई है।