भोपाल, 10 जून (भाषा) मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने स्थानीय निकाय चुनावों के लिए भोपाल से पूर्व महापौर विभा पटेल और इंदौर से संजय शुक्ला सहित 15 शहरों में महापौर पद के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बृहस्पतिवार देर रात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
पार्टी ने शारदा सोलंकी (मुरैना), शोभा सिकरवार (ग्वालियर), निधि जैन (सागर), विभा पटेल (भोपाल), संजय शुक्ला (इंदौर), श्रेया खंडेलवाल (कटनी), जगत बहादुर सिंह अन्नू (जबलपुर), अरविंद सिंह चंदेल (सिंगरौली), शहनाज अंसारी (बुरहानपुर), विक्रम अहाके (छिंदवाड़ा), अजय मिश्रा (रीवा), सिद्धार्थ कुशवाहा (सतना), कविता रमेश व्यास (देवास), आशा मिश्रा ( खंडवा) और महेश परमार (उज्जैन) को मैदान में उतारा है।
निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 347 नगर पालिका के लिए दो चरणों में चुनाव होने हैं। छह जुलाई को 133 स्थानीय निकायों में मतदान होगा, जबकि 214 स्थानीय निकायों के लिए मतदान 13 जुलाई को होना है।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के विपरीत ये चुनाव पार्टी के आधार पर होंगे।
अधिकारी ने बताया कि पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई को होगी जबकि दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होनी है।
अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की अधिसूचना 11 जून को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जून, नामांकन पत्रों की जांच 20 जून और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जून है।
भाषा दिमो अविनाश अर्पणा
अर्पणा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
CM Dr. Mohan Yadav On Congress : कांग्रेस ने हमेशा…
11 hours ago