IPS Deepak Singh becomes the new Divisional Commissioner of Indore

Indore Commissioner Transfer : बदले गए इंदौर के कमिश्नर, 6 साल पहले ADM रहे इस IPS को मिली जिम्मेदारी

Indore Commissioner Transfer : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के संभागायुक्त को बदला गया है। आईपीएस दीपक सिंह को इंदौर का नया संभागायुक्त

Edited By :   |  

Reported By: Niharika sharma

Modified Date: March 11, 2024 / 07:31 AM IST
,
Published Date: March 11, 2024 7:31 am IST

इंदौर : Indore Commissioner Transfer : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के संभागायुक्त को बदला गया है। आईपीएस दीपक सिंह को इंदौर का नया संभागायुक्त बनाया गया है। वहीं आईपीएस माल सिंह भयडिया को मध्यप्रदेश शासन में सचिव बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : Nandini Rajbhar Murder Case : मंत्री ओपी राजभर की करीबी महिला नेता की हत्या, दबंगों ने घर में घुसकर चाकुओं से गोदा 

Indore Commissioner Transfer : बता दें कि, पिछले दिनों हुए हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद कई मामलों में इंदौर संभागायुक्त रहे माल सिंह का नाम उछला था। इसके बाद से ही कहा जा रहा था की कभी भी इनका तबादला हो सकता है। इन कयासों पर विराम लगाते हुए माल सिंह का तबदला कर दिया गया है। उनकी जगह लंबे समय तक रहे हैं आईडीए के सीईओ रहे आईपीएस दीपक सिंह को इंदौर का नया संभागायुक्त बनाया गया है। आईपीएस दीपक सिंह छह साल पहले इंदौर के एडीएम रह चुके हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers