College Peon committed suicide along with entire family in Pipariya district

देखकर सन्न रह गया भतीजा, जब कमरे में चाचा, चाची और बहन मिले इस हाल में

देखकर सन्न रहा गया भतीजा, जब कमरे में चाचा, चाची और बहन मिले इस हाल मेंः College Peon committed suicide along with entire family in Pipariya district

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: May 23, 2022 5:08 pm IST

पिपरियाः College Peon committed suicide  मध्यप्रदेश के पिपरिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक कॉलेज के प्यून ने सोमवार को परिवार समेत खुदकुशी कर ली। तीनों के शव मकान में एक साथ फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्टेशन रोड थाना पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर जांच शुरू कर दी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more :  नर्स से ऐसी हरकतें करते थे DKS अस्पताल के डायलिसिस विभाग के HOD, पहुंचे हवालात, जानिए पूरा मामला 

College Peon committed suicide  मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मकरंद विश्वकर्मा (45) है, जो कि शासकीय भगत सिंह पीजी कॉलेज दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी था। उसने पत्नी शशि विश्वकर्मा और बेटी निक्की विश्कर्मा के साथ घर के सीलिंग फैन से फांसी लगाकर जान दे दी। दोपहर करीब 12:00 बजे मकरंद का भतीजा घर पहुंचा तब घटना का पता चला। उसने घर का दरवाजा खटखटाया तो किसी ने नहीं खोला, जिसके बाद पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा तो तीनों के शव फंदे से लटकते नजर आए।

Read more :  60 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी, बिल पास करने के बादले मांगे थे पैसे

इसके बाद मृतक के भतीजे ने स्टेशन रोड पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटना की जानकारी लगने के मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर जांच शुरू कर दी है।

 
Flowers