भिंड। Collector Sanjeev Srivastava deposited the gun भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का आज अनोखा अंदाज देखने को मिला। कलेक्टर अपनी दो नाली बंदूक लेकर अचानक कोतवाली थाने पहुंच गए। इतना ही नही कतार में लगकर अपनी बंदूक जमा कराई।
Collector Sanjeev Srivastava deposited the gun दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान लगी आचार सहिंता के बाद भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिले के 24 हजार से ज्यादा शास्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए थे। जिसके तहत जल्दी से जल्दी शस्त्र थाने में जमा कराने का संदेश देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अपनी दो नाली लाइसेंसी बंदूक जमा कराने कोतवाली थाने पहुंच गए।
जहाँ शस्त्र जमा कराने की लगी कतार में जाकर चुपचाप खड़े हो गए। नम्बर आने पर कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी की नजर जब पड़ी तो वह चौक गए। उन्होंने आनन-फानन में कलेक्टर की दो नाली लाइसेंसी बंदूक जमा कर दी। साथ ही उन्हें जमा के बाद रसीद काटी। कलेक्टर का कहना है की भिंड जिले के लाइसेंसी हथियार धारी जल्द से जल्द थाने में हथियार जमा कराए। साथ ही बाहर के लोग अगर भिण्ड में नौकरी कर रहे है तो वह भी अपने हथियारों को जमा करें। नहीं तो हथियारों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
6 hours ago