जबलपुर: Cold wave alert in 36 districts, मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। 17-18 दिसंबर से ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। इससे पहले पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। शनिवार को प्रदेश के आधे हिस्से में सर्द हवाएं चलीं। वहीं, रविवार को भोपाल, इंदौर समेत 36 जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
Timings of all schools changed in this district, वहीं जबलपुर में शीतलहर और ठंड के चलते स्कूलों का बदल दिया गया है। अब सभी शासकीय और निजी स्कूल सुबह 9 बजे से लगेगें। जिले के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सुबह 9 बजे से स्कूल लगाने के निर्देश दिए है।
read more: भारत अगले साल 10 अगस्त को पहली बार विश्व एथलेटिक्स ‘कॉन्टिनेंटल टूर’ कार्यक्रम की मेजबानी करेगा
बता दें कि मध्यप्रदेश में भोपाल-इंदौर समेत 36 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं विदिशा-सीहोर में बर्फ जम सकती है, 2 दिन कड़ाके की ठंड का अंदेशा है। आज शहडोल का कल्याणपुर 1.5 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा और उमरिया में 2.8 डिग्री पारा रहा है।
Bhopaal Latets News: हर रोज भूत बन जाती थी घर…
9 hours ago