Cold wave alert in 36 districts of the state

School timing changed: प्रदेश के 36 जिलों में शीतलहर का अलर्ट! इस जिले में बदला गया सभी स्कूलों का समय

Cold wave alert in 36 districts of the state: जबलपुर में शीतलहर और ठंड के चलते स्कूलों का बदल दिया गया है। अब सभी शासकीय और निजी स्कूल सुबह 9 बजे से लगेगें। जिले के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सुबह 9 बजे से स्कूल लगाने के निर्देश दिए है।

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2024 / 06:56 PM IST
,
Published Date: December 15, 2024 6:55 pm IST

जबलपुर: Cold wave alert in 36 districts,  मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। 17-18 दिसंबर से ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। इससे पहले पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। शनिवार को प्रदेश के आधे हिस्से में सर्द हवाएं चलीं। वहीं, रविवार को भोपाल, इंदौर समेत 36 जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Timings of all schools changed in this district, वहीं जबलपुर में शीतलहर और ठंड के चलते स्कूलों का बदल दिया गया है। अब सभी शासकीय और निजी स्कूल सुबह 9 बजे से लगेगें। जिले के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सुबह 9 बजे से स्कूल लगाने के निर्देश दिए है।

read more:  भारत अगले साल 10 अगस्त को पहली बार विश्व एथलेटिक्स ‘कॉन्टिनेंटल टूर’ कार्यक्रम की मेजबानी करेगा

बता दें कि मध्यप्रदेश में भोपाल-इंदौर समेत 36 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं विदिशा-सीहोर में बर्फ जम सकती है, 2 दिन कड़ाके की ठंड का अंदेशा है। आज शहडोल का कल्याणपुर 1.5 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा और उमरिया में 2.8 डिग्री पारा रहा है।

read more:  CG Assembly Winter Session : इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी विपक्ष, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनाई गई रणनीति

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers