MP Weather Update: भोपाल : मध्य प्रदेश में लगातार कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। प्रदेश के कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं । इसकी वजह से अधिकतर इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा बना रह सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के सभी संभागों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। लेकिन आने वाले कुछ दिनों में सर्दी बढ़ने वाली है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
सबसे कम तापमान उमरिया और पचमढ़ी में दर्ज किया गया
night temperature is increasing: मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में भी तापमान 10 से नीचे चल रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में सबसे कम तापमान उमरिया और पचमढ़ी का 6.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच रहा है। फ़िलहाल प्रदेश में ठंड के तेवर नरम गरम बने हुए है ।
यह भी पढ़े : रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 13 पैसे कमजोर
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण हवा का रुख बदला
night temperature is increasing: मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग का कहना है कि उतर की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते चंबल संभाग ,ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़,निवाड़ी में घना कोहरा रहने के आसार है। हवाओं की दिशा बदलने की वजह से दक्षिण पूर्वी और पश्चिमी की ओर हवा चलने लगी है। फ़िलहाल उत्तर से सर्द हवा के आने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। उत्तर भारत में पहुंचे वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण हवा का रुख बदला जरूर है। जिसकी वजह से तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है। अगले दो-तीन दिन मौसम ऐसे ही बने रहेगा। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही घर से निकलने से पहले सतर्कता बरतने की सलहा दी है।
Dr. Mohan Yadav News: डॉ मोहन यादव का विपक्षी दलों…
12 hours agoमप्र के दतिया में महिला भाजपा नेता को गोली मारी…
12 hours ago