CM’s action on Tehsildar Anjali Gupta : देवास। मध्यप्रदेश में अफसरों की बदसलूकी लगातार बढ़ती जा रही है। शाजापुर जिले में ड्राइवर से औकात पूछने वाले मामले के बाद अफसरशाही का एक और वीडियो देवास जिले से निकलकर सामने आया है। इसमें सोनकच्छ तहसील की तहसीलदार ग्रामीणों पर हाइपर होती हुई नजर आ रही हैं और ग्रामीण युवाओं को चूजे शब्द से संबोधित कर रही हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तो वहीं दूसरी ओर सीएम डॉ. मोहन यादव भी इन अफसरों की लगाम कसने में पीछे नहीं हैं।
CM’s action on Tehsildar Anjali Gupta : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार के वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें। इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे निर्देश के बाद कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार के वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें। इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 15, 2024
सोनकच्छ की तहसीलदार अंजली गुप्ता ने किसानों से बदसलूकी करते हुए कहा, कि चूजे हैं ये… अंडे से निकले नहीं कि बड़ी-बड़ी मरने-मारने की बातें करते है। उधर वीडियो में कुछ किसान कह रहे हैं कि हमने नहीं किया हम आराम से बात कर रहे हैं..! इधर तहसील ऊंची आवाज में बोल रही हैं, कि आराम से बात कर रहे थे तो आज इसने मुझे कैसे बोला कि तुम रिस्पांसिबल बोलो हो..? मैं हूं क्या, मैं तहसीलदार हूं… शासन का प्रोजेक्ट है, शासन ने किसको चुना, शासन को किसने चुना, सरकार को आप लोगों ने चुना .? मैंने चुना क्या..? मैंने बोला क्या, ऐसी पेटी रखो, मैं लगाऊं क्या इसको..? मैं कैसे रिस्पांसिबल हूं।
वायरल वीडियो में किसान कह रहे हैं, कि अरे साहब हम तो आपसे हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं। तहसीलदार इस पर कहती हैं, कि बहुत शब्द पढ़ लिए अंग्रेजी में यू आर रिस्पांसिबल…? आए बढ़े। फिर किसान बोल रहे कि हम तो अनपढ़ है साहब…! वीडियो सोनकच्छ के गांव कुम्हारिया का बताया जा रहा है, हालांकि वीडियो कबका है कहना मुश्किल है।