CM tirath darshan yatra shirdi: इंदौर। मध्यप्रदेश में श्रद्धालुओं की लगातार हवाई तीर्थ यात्रा जारी है। शुक्रवार को इंदौर एयरपोर्ट से देवास जिले के 32 तीर्थ यात्री हवाई जहाज से शिर्डी के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत इंदौर के तीर्थ यात्रियों का दूसरा जत्था फ्लाइट से शिर्डी के लिए गया है। सभी बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर,सांसद शंकर लालवानी और भाजपा के पदाधिकारी पहुंचे थे।
CM tirath darshan yatra shirdi: इस दौरान सभी ने तीर्थ यात्रियों से बातचीत की वहीं, मंत्री उषा ठाकुर ने उनके साथ भजन भी गाए। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दी है। और तीर्थ यात्रियों ने भी पहली बार हवाई यात्रा करने को लेकर उत्सुकता जाहिर की। सभी श्रद्धालुओं की हवाई यात्रा,उनके रहने और ठहरने का खर्च देवास जिला प्रशासन ही उठाए। इसके पहले आगर मालवा जिले के 32 तीर्थ यात्रियों ने शिर्डी जाकर आ चुके है। इसी तरह से इंदौर से आने वाले दिनों में मालवा निमाड़ के दूसरे जिले के तीर्थ यात्रियों का जत्था भी हवाई मार्ग से तीर्थ स्थानों के लिए जाएगा।
ये भी पढ़ें- बंद कमरे में हुई मुलाकात, क्या हुई बात, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निवास पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
ये भी पढ़ें- दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक टली, बीजेपी ने कसा तंज, बताई ये बड़ी वजह