CM Shivraj will give return gift to lakhs of women on his birthday

राज्य सरकार का राजधानी में मेगा इवेंट, CM शिवराज के जन्मदिन पर जुटेंगी लाखों महिलाएं, जानें क्या मिलेगा बहनों को रिटर्न गिफ्ट…

CM Shivraj will give return gift to lakhs of women on his birthday 5 मार्च को सीएम शिवराज सिंह अपना जन्म दिन मना रहे हैं

Edited By :  
Modified Date: February 24, 2023 / 09:46 AM IST
,
Published Date: February 24, 2023 9:46 am IST

CM Shivraj will give return gift to lakhs of women: भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर राजधानी में लाखों महिलाएं जुटेंगी। लाडली बहना योजना के लिए 5 मार्च से फॉर्म भरने शुरू होंगे। इस योजना का महत्व सीएम शिवराज खुद बताएंगे और साथ ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी साझा करेंगे।

Read more:  Sridevi Death Anniversary: श्रीदेवी की याद में भावुक हुए बोनी कपूर, 5वीं पुण्यतिथि पर शेयर की आखिरी मुलाकात की तस्वीरें 

सरकार की राजधानी में ये मेगा इवेंट होगी। हर पंचायत शहर और वार्ड से महिलाएं इस मेगा इवेंट में शामिल होंगी। महिलाओं को इस योजना के तहत हर महीने 1 हजार रुपए दिए जाएंगे।

इस दिन से चलेगा अभियान

बीजेपी कार्यकर्ता हितग्राहियों को बताएगें कि सालाना एक परिवार को सारी योजनाओं को जोड़ा जाए तो मिलेंगे 22 हजार रुपए सालाना। सीएम शिवराज ने इस महत्वकांक्षी योजना को लेकर अफसरों के सामने प्रजेंटेशन भी देखेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना में पात्र महिलाओं के फार्म भराए जाने के बाद हर माह की 10 तारीख को बहनों के खाते में एक हजार रुपए डालने का फैसला लिया जा रहा है।

एक परिवार को मिलेंगे 22 हजार रुपए

प्रदेश के 51 हजार राजस्व गांवों में इसके लिए पांच मार्च से अभियान चलेगा। इस योजना की खासियत ये है कि राजस्व और पंचायत अमले को महिलाओं के फार्म भराने की जिम्मेदारी सौंपने के साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भी इस काम में लगाया जा रहा है, जिससे महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले और फार्म भरने के दौरान शिकायतें न मिलें।

Read more:Congress 85th National Convention: मुख्यमंत्री कार्यकाल का आखिरी साल, भूपेश बघेल के लिए क्यों खास है कांग्रेस महाधिवेशन? 

CM Shivraj will give return gift to lakhs of women: ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के खाते में साल भर में 12 हजार और किसान के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के दस हजार रुपए जाने के बाद एक परिवार को 22 हजार रुपए सालाना सरकार की तरफ से मिलेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers