CM Shivraj will give land lease to Kol tribe society: भोपाल। मुख्यमंत्री निवास परिसर में बुधवार को कोल जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने वान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। सम्मेलन में मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय कोल जनजाति प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, जिला पंचायत सतना के अध्यक्ष राम खेलावन कोल, जिला पंचायत रीवा की अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, ब्यौहारी विधायक शरद कोल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री निवास पधारे कोल जनजाति के भाई बहनों का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोल जनजाति के हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। सीएम ने कोल जनजाति सम्मेलन में लोगों को संबोधित किए।
CM Shivraj will give land lease to Kol tribe society: सीएम शिवराज कोल समाज को संबोधित करते हुए उन्हें उनकी जमीन दिलाने का तोहफा दिया। सीएम ने कहा कि हमारे कोल समाज के जितने गरीब भाई बहन हैं उनके पास रहने के लिए जमीन होनी चाहिए। हर एक को जमीन का मालिक पट्टा देकर बनाया जाएगा। बुनियादी जरूरत है इसलिए मुख्यमंत्री भू आवासीय अधिकार योजना बनाई, जिसमें तय किया गया कि जिनके पास रहने की जमीन नहीं है उनको व्यवस्थित पट्टा देकर जमीन मालिक बनाएंगे।
Satta Matka: अंकों पर पैसों का खेल… लगा रहे थे…
4 hours ago