CM Shivraj will give compensation: भोपाल। प्रदेश में हो रही असमय बारिश के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से चाैपट हो चुकी है। इसी बीच किसानों को लेकर सीएम शिवराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि आज मैं सागर और विदिशा ओला प्रभावित किसानों से मिलने जा रहा हूं। मैं इन दो स्थानों में किसानों की फसलों की स्थिति देखने के बाद प्रदेश की बात करूंगा।
मैं ओला प्रभावित ज़िले विदिशा और सागर जा रहा हूं। उन दोनों जगहों पर किसानों की स्थिति देखने के बाद पूरे राज्य के किसानों की बात करूंगा…आज मैंने PM से बात कर उन्हें ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी। किसानों की क्षति के आकलन के बाद भरपाई होगी: मध्यप्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/k0qlgdADDv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2023
Read more: गांव में 35 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट
CM Shivraj will give compensation: वहीं सीएम ने किसानों को आश्वस्त किया कि घबराए न, मैं उनके साथ हूं, BJP सरकार उनके साथ है। PM मोदी से बात कर आज मैंने उन्हें किसानों पर आए संकट की जानकारी दी है। किसानों को खराब फसल का मुआवजा मिलेगा। मैं हर जगह नहीं पहुंच सकता हूं। लेकिन पूरे राज्य में जहां भी नुकसान हुआ है वहां फसलों को भरपाई की जाएगी। सीएम शिवराज ने राहुल गांधी को झूठा कहा। राहुल गांधी प्रामाणिक झूठे हैं इन्हें सजा मिलनी चाहिए।