MP kisano ko saugaat: मंदसौर। मध्य प्रदेश में इन दिनों बीजेपी द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है। जिसके तहत प्रदेश के अलग-अलग शहरों में विकास यात्रा निकाल कई सौगात दी जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज आगर मालवा में कार्यक्रम के बाद हेलीकॉप्टर से दोपहर 3.15 बजे पिपलियामंडी ने बादरी में हेलीपैड पर उतरेंगे इसके बाद वे काफिले के साथ पिपलियामंडी में रोड शो करते हुए कॉलेज ग्राउंड स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे। रोड शो के दौरान ने सीएम सरदार वल्लभ भाई पटेल, ज्योतिबा फुले और राजा टोडरमल की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
MP kisano ko saugaat: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 876 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। यह परियोजना मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम अरनिया जटिया में निर्मित होगी। इस परियोजना से 126 ग्रामों को सिंचाई के लिए चंबल नदी का पानी मिलेगा। इससे 46 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। वही सीएम मंच से गरोठ में 418 करोड़ 23 लाख की गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना लोकार्पण करेंगे। इस परियोजना से 62 गांवों को सिंचाई के लिए चंबल नदी का पानी मिलेगा। इससे 21 हजार 400 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी।
ये भी पढ़ें- इन 6 राशियों के जातकों के फिरने वाले है दिन, बनने जा रहे विशेष 2 राजयोग, सू्र्य की कृपा से चमक उठेगी किस्मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
4 hours agoMP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
6 hours ago