नई दिल्लीः सीएम शिवराज ने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नरेंद्र सिंह तोमर और मनसुख मांडविया से मुलाकात की। बता दें कि सीएम शिवराज ने सबसे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से सौजन्य भेंट की और मध्यप्रदेश के किसानों के कल्याण और विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। इसके बाद सीएम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की और यूरिया की आपूर्ति के संबंध में चर्चा की।
Read more : कल बालोद और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे CM भूपेश बघेल, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सीएम ने बताया कि मांडविया ने मध्यप्रदेश को समय से यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही सीएम ने मांडविया को दिसंबर माह में 100% वैक्सीनेशन के लक्ष्य की प्राप्ति और ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारियों की जानकारी दी। इसके अलावा सीएम शिवराज ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और एमपी के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की।