MP yuvao ko milega loan

2 लाख से ज्यादा युवाओं को लोन देने जा रही सरकार, इस तरह उठा पाएंगे लाभ

MP yuvao ko milega loan सीएम शिवराज आज 2 लाख युवाओं को देंगे तोहफा, इस तरह मिलेगा लाभ, ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

Edited By :   Modified Date:  March 24, 2023 / 01:08 PM IST, Published Date : March 24, 2023/1:08 pm IST

MP yuvao ko milega loan: नीमच। आगामी चुनावों से पहले शिवराज सरकार का पूरा फोकस युवाओं और रोजगार पर है। आज सीएम शिवराज नीमच में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें दो लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दो हजार 779 करोड़ रुपये का लोन दिया जाएगा।

युवाओं को दिया जाएगा लोन

MP yuvao ko milega loan: आज 24 मार्च को राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम कृषि मंडी प्रांगण नीमच में आयोजित होगा। सीएम शिवराज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इसमें राज्य और जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में 2 लाख 3 हजार 176 युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत लोन वितरण किया जाएगा।

इन जिलों के युवाओं के साथ करेंगे संवाद

MP yuvao ko milega loan: सीएम शिवराज नीमच के कार्यक्रम से मुरैना, बैतूल, गुना, सतना जिले के एक-एक हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। जिला मुख्यालयों में होने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित हुए और होने वाले हितग्राहियों को आमंत्रित कर स्वीकृति-पत्र जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से दिलवाये जाएंगे।

इन योजनाओं के तहत मिलेगा लोन

– MP yuvao ko milega loan: रोजगार दिवस पर सर्वाधिक स्व-रोजगार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 1 लाख 81 हजार 193 युवाओं को 1,62,380 लाख का लोन दिया जायेगा।
– MP yuvao ko milega loan: उद्यम क्रांति योजना के तहत 13,514 युवाओं को 65,539 लाख रूपए का ऋण वितरण किया जायेगा।
– मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 2921 हितग्राहियों को 292 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 10,107 को 27,170 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 18,993 को 5683 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व्यक्तिगत में 1277 को 1737 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन 22 समूह को साढ़े 74 लाख और 703 समूह को 1325 लाख का क्रेडिट लिंकेज दिया जाएगा।
– MP yuvao ko milega loan: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 1075 को 10553 लाख, संत रविदास स्व-रोजगार योजना में 436 को 1684 लाख, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 423 को 237 लाख, भगवान बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना में 535 को 2018 लाख और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 558 युवाओं को 297 लाख रूपये से अधिक का ऋण दिया जायेगा।।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रिक्टल स्केल मापी गई तीव्रता

ये भी पढ़ें- क्रिश्चियन IAS अफसर ने खोली ईसाई धर्म में चल रहे घोटालों की पोल, कहा- सफेद चोला पहन कर रहे घिनौना काम

ये भी पढ़ें- कोचिंग में करना चाहता था ऐसा काम, नहीं मानने पर छात्र ने लहराया कट्टा, जानें पूरा मामला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें