CM reprimanded panna collector: भोपाल। पन्ना में मध्यान भोजन में गड़बड़ी का मामला को लेकर सीएम शिवराज ने पन्ना जिले के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। सीएम शिवराज ने पन्ना कलेक्टर को जमकर फटकारा साथ ही शाम तक सीएम ने रिपोर्ट तलब की है। गौरतलब है कि बीते दिन खनिज मंत्री बिजेंद्र प्रताप सिंह ने स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को पत्र लिखकर स्कूलों में मध्यान्ह भोजन नहीं मिलने की शिकायत की थी।
ये भी पढ़ें- शिवराज सरकार ने इस योजना में किया संशोधन, अब इन स्टूडेंट्स को भी मिलेगा फायदा
CM reprimanded panna collector: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज पन्ना जिले के अधिकारियों के साथ सीएम हाउस में बैठक ली। इस बैठक में पन्ना जिले के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें। सीएम ने कहा कि उन्हें स्कूलों में मध्यान्ह भोजन ना बटने की शिकायत मिली थी। जिसे लेकर उन्होंने सीएस सहित संबंधित विभागों के पीएस के साथ बैठक की। सीएम ने खनिज मंत्री द्वारा लिखे पत्र को संज्ञान में लेते हुए ये जमकर फटकार लगाई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पीथमपुर में आत्मदाह का प्रयास करने वाले दो लोग 15…
10 hours ago