Ladli Behna yojna MP News: भोपाल। मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना पर सियासत जारी है। लाड़ली बहना योजना बंद होगी कहने वाले कांग्रेस के नेताओं को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने करारा जवाब दिया है। सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना के खाते में पैसे आते हैं भगवान की दया है। कांग्रेस नेताओं की छाती पर सांप की तरह घूमता है लाड़ली बहना का पैसा, रोज छाती कूटते हैं आज बंद कल बंद कर देंगे। तुम्हारी दुकान बंद कर देंगे लेकिन बहनों के पैसे बंद नहीं करेंगे, तुम बोलते रहो।
इसके साथ ही बिना नाम लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निशाना साधा। डॉ मोहन यादव कहा कि कांग्रेस ने देश को लगातार गुमराह किया। एक परिवार को प्रमुख बनाया। उसमें उतनी क्षमता नहीं उतनी योग्यता नहीं, किसी को जबरदस्ती नेता बनाओ तो बनेगा क्या? वो बनना क्या चाहता है यह बना क्या रहे हैं। ला ला के उसको घड़ी घड़ी माथे पर टिका रहे हैं, तू नेता है तू नेता है और वो भाग जा रहा है। हमारी पार्टी में काम करते करते कहा से कहां बिठा देते हैं। 2014 के पहले मोदी जी क्या थे और जब मोदी जी आए तो हिमालय में गंगा की तरह छा गए।
ladli behna yojana mp मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि दूसरे दलों के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर बयानबाजी करने वाले बीजेपी नेताओं को नसीहत देते हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हम भी बूथ की मीटिंग करते थे। बीजेपी ही है जो बूथ के कार्यकर्ता को उठाकर मुख्यमंत्री बनाती है। अभी हमारे कई मित्र कह रहे हैं बीजेपी में इतने लोग आ जायेंगे तो हमारा क्या होगा। बीजेपी वालों का वही होगा हम हमारे यहां आने वालों को दूध में शक्कर की तरह देख रहे हैं। शक्कर की तरह मिलेंगे तो दूध का आनंद बढ़ेगा उसमें क्या नुकसान होगा कि नहीं होगा। जिसको डायबिटीज की बीमारी वह परहेज करें। मत खाओ तुमको शक्कर नहीं खाना है तो, हमको खाना भी आता है और सबको पचाना भी आता है। जिनको अच्छा काम करना है वह आ रहे हैं। नदी की तरह बहते जाना है। समझदारी इसमें है कि हमको समय के साथ सबको लेकर चलना है।
हमारे साथ लोग जुड़े इसलिए विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। समझदारी इसमें है कि समय के साथ हमको उपयोग करना आना चाहिए। जैसे बॉर्डर पर जवान देश की रक्षा कर रहे हैं, वैसे हमारे कार्यकर्ता देश प्रदेश और पार्टी की सेवा कर रहे हैं। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को बीजेपी स्थापना दिवस की बधाई दी।
कांग्रेस ने देश को दुराचार में डाल दिया। बीजेपी जनकल्याणकारी काम कर रही है। बीजेपी के किये हुए काम लोगों तक पहुंचाना है। पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत की तरफ देख रही है। हमारी सरकार ने पहले दिन से काम शुरू कर दिया था। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने युवा किसान नदी जोड़ो अभियान जैसे काम किये है। सरकार चलाने में संवेदनशीलता होती है। गरीबों के खिलाफ कोई भी काम कभी बर्दास्त नहीं करेगी। कांग्रस ने संतो का सम्मान कभी नहीं किया, हमने संत को राज्यसभा पहुंचाया है।
Morena Crime News : लापता युवक का नहर में मिला…
4 hours ago