CM Mohan Yadav left for Delhi : भोपाल। मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव को एक बार फिर अचानक दिल्ली बुलाया गया है। दिल्ली में सीएम देर रात वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। जानकारी अनुसार रात्रि विश्राम भी दिल्ली में ही करेंगे। किसने बुलाया है और क्या एजेंडा है अभी स्पष्ट नहीं किया गया है।
बता दें कि सीएम डॉ मोहन यादव ने शाम 4:45 से 5:15 बजे तक मंत्रालय में लोगों से मुलाकात के बाद के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए। मुख्यमंत्री मंत्रालय से सीधे अपने निवास पहुंचे और वहां से स्टेट हैंगर के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है कि उनकी दिल्ली यात्रा किस प्रयोजन से हो रही है। सिर्फ इतना बताया गया है कि रात्रि विश्राम दिल्ली में होगा।
Follow us on your favorite platform: