Reported By: Vivek Pataiya
,भोपालः CM Mohan Yadav on Chhatarpur action छतरपुर के सिटी कोतवाली थाने पर हमले के बाद आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर अब देशभर में सियासत गर्म हो गई है। विपक्षी नेता मध्यप्रदेश सरकार को निशाने पर रखकर लगातार बयान दे रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने विपक्षी नेताओं के बयान का जवाब दिया है। सीएम यादव ने कहा कि क़ानून का जो उल्लंघन करेगा, क़ानून उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगा।
सरकार का काम समाज में शांति फैलाना है। सरकार असामाजिक तत्वों से निपटने में सक्षम है।
CM Mohan Yadav on Chhatarpur action राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ ने एक्स पर छतरपुर की घटना का जिक्र करते हुए लिखा, ”भाजपा सरकार की मुसलमानों के खिलाफ़ नफ़रत का एक और उदाहरण देखिये, मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुख्यमंत्री के इशारे पर हाजी शहज़ाद के घर को ज़मींदोज़ कर दिया,जी दुनिया भर में सबका साथ – सबका विकास का नारा लगाते फिर रहे हैं और उनकी राज्य सरकारें बहाना तलाश कर मुसलमानों का घर तोड़ रही हैं, संविधान की शपथ लेने वाली मोदी सरकार इस बुलडोज़र के नीचे हर दिन संविधान को कुचल रही है। जल्द ही इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाऊंगा”।
भाजपा सरकार की मुसलमानों के खिलाफ़ नफ़रत का एक और उदाहरण देखिये, मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुख्यमंत्री @CMMadhyaPradesh के इशारे पर हाजी शहज़ाद के घर को ज़मींदोज़ कर दिया, @narendramodiजी दुनिया भर में सबका साथ – सबका विकास का नारा लगाते फिर रहे हैं और उनकी राज्य सरकारें बहाना… pic.twitter.com/iZcDTgQZKd
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) August 22, 2024
शपथ का जिक्र करते हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के इशारे पर हाजी शहज़ाद के घर को बुल्डोजर से ध्वस्त कर उस शपथ को भी ध्वस्त (बुल्डोज) कर दिया हैं जो उन्होने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते समय ली थी क्योंकि जिस तरह घर की एक-एक ईंट को नष्ट किया गया है उसी तरह शपथ का एक-एक शब्द भी नष्ट हुआ हैं ऐसा लगता है सरकार ही न्यायपालिका हो गई है, मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट से निवेदन करता हूं कि स्वत: संज्ञान ले, विधि से हटकर होने वाली “बुल्डोजर की कार्यवाहियों” पर रोक लगाएं।
मैं मोहन यादव ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा, मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंत:करण से निर्वहन करूंगा तथा मैं… pic.twitter.com/eZyJqcY9Rv
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 23, 2024
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
7 hours ago