CM Mohan Yadav bluntly replied to those who questioned the bulldozer action

CM Mohan Yadav Statement : बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाने वालों को सीएम मोहन यादव की दो टूक, बोले- MP में कानून का राज, तोड़ने वालों पर होगा एक्शन

बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाने वालों सीएम मोहन यादव की दो टूक, CM Mohan Yadav bluntly replied to those who questioned the bulldozer action

Edited By :  
Modified Date: August 25, 2024 / 03:25 PM IST
,
Published Date: August 25, 2024 1:45 pm IST

भोपालः CM Mohan Yadav Statement मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के सिटी कोतवाली थाने पर हुए हमले के बाद आरोपियों पर हुई कार्रवाई को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य दलों के नेता इसे लेकर आमने-सामने है और एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इस बीच अब सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले लोगों को जवाब दिया है। सीएम ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है। अगर कोई कानून तोड़ेगा तो सरकार कानून तोड़ने वालों को कार्रवाई करेगी और कर भी रही है। निर्माण कार्य की विधिवत परमिशन लेकर रखें। परमिशन नहीं लेते हैं और आतंक के पर्याय बनते हैं। प्रशासन अपनी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है।

Read More : VD Sharma Vs Priyanka Gandhi : बुलडोजर कार्रवाई को प्रियंका गांधी ने बताया अन्याय, भड़के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, दे दिया ऐसा जवाब

प्रियंका गांधी ने भी उठाए सवाल, वीडी शर्मा ने भी किया पलटवार

CM Mohan Yadav Statement बता दें कि छतरपुर में हुई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर विपक्षी नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं और अदालतों से इस पर हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अब इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बुल्डोजर न्याय पूरी तरह अस्वीकार्य है, यह बंद होना चाहिए। मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसका जवाब दिया है। शर्मा ने कहा कि जब तुष्टिकरण से हो प्यार, तो अपराध पर कार्यवाही कैसे हो स्वीकार? अपराधियों के अवैध निर्माण को संरक्षण और क्लीनचिट देना, कांग्रेस की कैसी मजबूरी है? पश्चिम बंगाल की इंडी गठबंधन की ‘निर्मममता’ सरकार में हिन्दू बेटी के साथ जघन्य बलात्कार और हत्याकांड होता है और उस पर प्रियंका गांधी सेलेक्टिव मौन रखती हैं। इंडी गठबंधन की विभिन्न राज्य सरकारों में हर वर्ग और हर समाज के साथ अत्याचार होता है, तब भी प्रियंका गांधी का सेलेक्टिव मौन नहीं टूटता… परंतु इस देश में दंगाईयों और पत्थरबाजों के ख़िलाफ़ जैसे ही कार्यवाही होती है तो उनके समर्थन में प्रियंका गांधी जैसे कांग्रेसी नेता निकल आते हैं। कांग्रेस की ऐसी क्या राजनैतिक मजबूरियां है कि अपराधियों के अवैध निर्माण को संरक्षण और क्लीन चिट देना चाहती है?

Read More : उर्फी जावेद ने कब किया था आखिरी बार सेक्स? खाई इस दिन तक किसी के साथ संबंध नही बनाने की कसम, खुद किया खुलासा

मध्यप्रदेश में चलता है कानून का राजः शर्मा

वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है, यहां सिर्फ कानून का राज चलता है और यहां तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण होता है। मध्यप्रदेश में कार्यवाही के दौरान अपराध और अपराधी का कोई रंग नहीं देखा जाता है। हमारी सरकार में अपराध करने वालों को जेल की सलाखों के भीतर भी पहुंचाया जाता है और उनके अवैध निर्माणों को ध्वस्त करके उनके हौसलों को भी तोड़ा जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp