भोपाल: Regional Industry Conclave In Gwalior मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कुछ देर बाद रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू होने जा रहा है। ये 6 महीने में तीसरा कॉन्क्लेव है। ग्वालियर में आज यानी 28 अगस्त को आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 120 उद्योग इकाइयों को 270 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी। इस कार्यक्रम में आज सीएम मोहन यादव 17 उद्योग इकाइयों का भूमिपूजन और 10 इकाइयों लोकार्पण करेंगे।
Regional Industry Conclave In Gwalior ग्वालियर-चंबल में पहले से स्थापित औद्योगिक इकाइयों जैसे- जमना ऑटो इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट, सुप्रीम एंड मांडलेज, संघवी फूड और मोंटेज इंटरप्राइजेज अपनी इकाइयों का विस्तार करेंगी। लगभग 2260 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश किया जाएगा। इससे 4500 से भी अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
Read More: Sherlyn Chopra Hot Pics: शर्लिन चोपड़ा का ये अवतार देख फैंस हुए मदहोश, वायरल हुई तस्वीरें
अदाणी समूह और एक्सेंचर समेत कई प्रमुख कारोबारी घरानों के प्रतिनिधि तथा कई देशों के ट्रेड कमिश्नर प्रदेश में निवेश संभावनाओं और निवेश पर वन-टू-वन चर्चा करेंगे। वहीं बताया गया कि आज के इस कार्यक्रम में 22 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण होगा। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव “इन्वेस्ट एमपी” पोर्टल को लाँच करेंगे।
बता दें कि, आज के इस कॉन्क्लेव में प्रदर्शनी सेक्टर में स्टॉल लगेंगे और राउण्ड टेबल पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही “मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर” पर प्रजेण्टेशन दिया जाएगा । मुख्यमंत्री मोहन यादव करीब 24 उद्योगपतियों के वन-टू-वन बैठक करके उन्हें निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
Follow us on your favorite platform: