CM jansewa mitra ki bharti: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार 4,700 नए मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों की भर्ती करने जा रही है। जिससे पंचायत स्तर तक उनकी पहुंच हो सके और सरकार के कार्यों में उनका योगदान मिल सके। लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में जनसेवा मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। हाल ही में जनसेवा मित्रों ने लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में अच्छी भूमिका निभाई है। योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है।
CM jansewa mitra ki bharti: गौरतलब है कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में जन जन तक अपनी योजनाओं को पहुंचाने और उसका लाभ पहुंचाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों की भर्ती की जा रही है। ये सेवा मित्र मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का भी प्रचार-प्रसार करेंगे इसी के साथ जनता की कठिनाई और समस्याओं को सीएम तक पहुंचाएंगे। इसी के साथ सेवा मित्र लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करेंगे।
ये भी पढ़ें- बढ़ गई गर्मी की छुट्टियां, अब इतनी तारीख से खुलेंगे स्कूल, इस वजह से लिया गया फैसला
ये भी पढ़ें- 16 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू, फायर सेफ्टी के तमाम इंतजाम हुए फेल, आग बुझाने में इसलिए हुई देर, जानें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें