Ladli Behna Yojana 19th installment transferred by CM Dr. Yadav

Ladli Behna Yojana 19th Installment : ख़ुशी से खिल उठे महिलाओं के चेहरे, सीएम डॉ. यादव ने खातों में ट्रांसफर की लाड़ली बहना योजना की राशि

Ladli Behna Yojana 19th Installment: योजना की 19वीं किस्त के रूप में हितग्राही बहनों के खातों में 1572.75 करोड़ रुपए सीएम डॉ यादव द्वारा

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 01:41 PM IST
,
Published Date: December 11, 2024 12:47 pm IST

भोपाल: Ladli Behna Yojana 19th Installment: “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना” योजना ने हितग्राही महिलाओं का सामाजिक-आर्थिक दृष्टिकोण बदला है। समय पर खातों में पैसे आने से सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियों का प्रबंधन करना भी लाड़ली बहनों के लिए आसान हो गया है। 11 दिसम्बर को “मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान” के शुभारंभ में योजना की 19वीं किस्त के रूप में 1.29 करोड़ हितग्राही बहनों के खातों में 1572.75 करोड़ रुपए सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा ट्रांसफर किए गए।

नए साल में बढ़ सकती है राशि

Ladli Behna Yojana 19th Installment: लाड़ली बहना योजना के तहत वितरित होने वाली राशि में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। विजयपुर और बुधनी के उपचुनाव के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान किया था, जिसके बाद से अटकलें तेज हो गईं कि नए साल में बहनों को एक बड़ा तोहफा मिल सकता है। इसके अलावा, महिला बाल विकास विभाग से जुड़ी महिलाओं के लिए योजनाओं के तहत 2025 में राशि बढ़ाए जाने की संभावना है।

जानें कैसे करें स्टेटस चेक

Ladli Behna Yojana 19th Installment: लाड़ली बहना योजना का स्टेटस चेक करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाएं:

  1. लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://cmladlibahna.mp.gov.in/
  2. मेन पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. दूसरे पेज पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें।
  4. कैप्चा कोड को सबमिट करने के बाद, आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  5. ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई करें और फिर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका पेमेंट स्टेटस दिख जाएगा।

लाड़ली बहना योजना से जुड़े बड़े पॉइंट समझें यहां

1. लाड़ली बहना योजना क्या है?

लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई योजना है, जिसमें पात्र महिलाओं को समय-समय पर आर्थिक राशि प्रदान की जाती है।

2. लाड़ली बहना योजना के तहत भुगतान कब होता है?

लाड़ली बहना योजना के तहत प्रत्येक महिला को समय-समय पर किस्तों में भुगतान किया जाता है। योजना की 19वीं किस्त 11 दिसम्बर को ट्रांसफर की गई है।

3. लाड़ली बहना योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

लाड़ली बहना योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करना होता है और ओटीपी के माध्यम से अपनी स्थिति जान सकते हैं।

4. क्या लाड़ली बहना योजना में राशि बढ़ने की संभावना है?

जी हां, सीएम डॉ. मोहन यादव ने विजयपुर और बुधनी के उपचुनावों के दौरान लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान किया था, और नए साल में इसमें वृद्धि की संभावना जताई जा रही है।

5. लाड़ली बहना योजना में कौन से महिलाएं आवेदन कर सकती हैं?

लाड़ली बहना योजना में वे महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, जो मध्यप्रदेश की निवासी हैं और जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। पात्रता मानदंड के तहत वे महिलाएं आवेदन करने के लिए योग्य हैं जो सरकार द्वारा निर्धारित हैं।

 

 

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers