CM Dr. Yadav expressed grief over the death of three children due to lightning

CM Mohan Yadav : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत पर सीएम डॉ यादव ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

CM Mohan Yadav : अर्जुन कॉलोनी क्षेत्र में फड़के स्टूडियो की पहाड़ी पर मंगलवार को दोपरर 4:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो

Edited By :   Modified Date:  July 16, 2024 / 11:28 PM IST, Published Date : July 16, 2024/11:28 pm IST

भोपाल : CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के धार से मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। यहां अर्जुन कॉलोनी क्षेत्र में फड़के स्टूडियो की पहाड़ी पर मंगलवार को दोपरर 4:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभरी रूप से जख्मी हुआ है। इसका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। वहीं तीनों बच्चों के शव जिला चिकित्सालय पहुंचाए गए। जिला चिकित्सालय में तीनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : एक बार फिर बोतल से बाहर आया धर्मांतरण का जिन्न, सियासी बयानबाजी शुरू, सरकार ने कही ये बात 

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

CM Mohan Yadav :  वहीं अब इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान सामने आया है। सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, धार में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है। दुर्घटना में घायल हुए एक अन्य बच्चे का आईसीयू में उपचार जारी है। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायल बच्चे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

दुख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। पीड़ित तीनों परिवारों को 15-15 हजार रुपए की राशि अंत्येष्टी सहायता के रूप में एवं चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के निर्देश जारी कर दिए हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp