भोपाल। भोपाल में 148 करोड़ की लागत से निर्मित (जीजी) गायत्री-गणेश मंदिर फ्लाईओवर का लोकार्पण होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वयं इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि 23 जनवरी को सुबह 11 बजे फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास के मामलों में हमारा दृष्टिकोण है उसके परिणाम भी मिल रहे हैं। राजधानी भोपाल में एक बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण होने जा रहा है। ये भोपाल के व्यस्ततम मार्गों में से एक है। जिससे जनता को बहुत सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि अधोसंरचना के कार्यों के बल पर हमने जनता का विश्वास जीता है। साथ ही उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे भविष्य की दृष्टि से अपने सकारात्मक सुझाव भी सीएम हाउस भेज सकते हैं जिन्हें हम यथायोग्य तरीके से पूरा करने का कार्य करेंगे।
गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर के बीच बना ये पुल करीब 2734 मीटर लंबा है । इसकी लागत करीब 148 करोड़ है। इस पुल का भोपालवासी काफी समय से इंतजार कर रहे थे। वल्लभ भवन चौराहे से इस फ्लाईओवर पर करीब 60% ट्रैफिक गणेश मंदिर के पास उतर जाएगा। केवल एमपी नगर, ज्योति टॉकीज चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा या व्यापमं चौराहा से होकर अपने मुकाम पर जाने वाले वाहन चालक ही फ्लाईओवर पर नहीं जाएंगे। फायदा ये होगा कि इन चारों स्पॉट पर ट्रैफिक की रफ्तार नहीं थमेगी।
Follow us on your favorite platform: