Demand Of Sex For Job

Gwalior Crime News: “ऐसा काम करने वालों को सरकारी नौकरी करने का कोई अधिकार नहीं”, अफसर पर सीएम का डायरेक्ट एक्शन

Demand Of Sex For Job सीएम डॉ मौहन यादव ने बीज निगम के प्रक्षेत्र उत्पादन अधिकारी संजीव कुमार तंतुवाय की संविदा सेवाएं से समाप्त की

Edited By :   Modified Date:  January 16, 2024 / 03:10 PM IST, Published Date : January 16, 2024/3:00 pm IST

Demand Of Sex For Job: भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नौकरी के बदले सेक्स की डिमांड करने वाले बीज निगम अफसर संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई है। बीज निगम अधिकारी संजीव कुमार को सोमवार देर रात ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। इसके बाद उनको लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम अन्य परीक्षाओं को लेकर भी पूछताछ करेगी।

Demand Of Sex For Job: बता दें कल देर रात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मध्य प्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के प्रबंध संचालक ने संविदा पर नियुक्त संजीव कुमार तंतुवाय, प्रक्षेत्र उत्पादन अधिकारी निगम मुख्यालय भोपाल की सेवाएं समाप्त की थी। जिसके बाद सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि घोर निंदनीय और अमर्यादित कृत्य करने वाले बीज निगम के प्रक्षेत्र उत्पादन अधिकारी संजीव कुमार तंतुवाय की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं हैं। ऐसा हीन कार्य करने वाले किसी भी शख्स को शासकीय सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

Demand Of Sex For Job: दरअसल 3 जनवरी को ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय में बीज विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू हुए थे। भोपाल से ग्वालियर पहुंचे बीज निगम के अफसर संजीव कुमार ने इंटरव्यू के बाद छात्राओं से सेक्स डिमांड की थी। संजीव ने नौकरी दिलाने के नाम पर दो छात्राओं से एक रात बिताने की बात कही थी। इस मामले में रीवा निवासी M.Sc. की छात्रा ने ग्वालियर क्राइम ब्रांच से शिकायत की थी। जिस पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 ए के तहत छेड़छाड़ का केस दर्ज कर उसे नोटिस जारी किया था।

Demand Of Sex For Job: वहीं आरोपी संजीव कुमार की गिरफ्तारी पर एसपी ग्वालियर एसपी राजेश चंदेल ने बड़ा बयान दिया है। राजेश सिंह चंदेल ने कहा है आज उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगा जाएगा, संजीव कुमार के विभाग को भी लिख रहे है, जानकारी मांग रहे है उसके पहले भी कोई शिकायत आई है ? क्योंकि पीड़िता ऐसे मामलों में चुप रहती है, अब तक तीन पीड़ित छात्राओं के नाम सामने आए है, जिनसे संजीव कुमार ने डिमांड की थी, जिसमें एक छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- CM Sai shared Ram Bhajan: सीएम साय ने शेयर किया श्रीराम भजन, लिखा आप भी मनोहरी भजन का उठाएं लाभ

ये भी पढ़ें- CM Received Death Threats: 26 जनवरी पर सीएम को मिली जान से मारने की धमकी, खालिस्तानी आतंकी ने की हिमाकत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें