Department distribution of ministers in MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में नए सीएम डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल की टीम का शपथ ग्रहण समारोह 25 दिसंबर को संपन्न हो गया है। जिसमें 28 विधायकों ने शपथ ली। लेकिन अब विभागों के बंटवारे को लेकर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव अचानक ही दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रियों के विभाग वितरण को लेकर शुक्रवार को दिल्ली में नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं।
Department distribution of ministers in MP : अभी तक विभागों को लेकर ऐसा कोई अपडेट सामने नहीं है कि किस विधायक को कौन सा विभाग दिया जाएगा। बता दें कि इस बार डॉ. मोहन यादव की मंत्रिमंडल की टीम में कुछ नए तो कुछ पुराने चेहरे भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही मध्यप्रदेश में विभागों का बंटवारा भी हो जाएगा। अब देखना ये होगा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री मोहन यादव की बीजेपी नेतृत्व से क्या बातचीत होती है।
Satta Matka: अंकों पर पैसों का खेल… लगा रहे थे…
42 mins ago