CM Yadav Reached Valmiki Dham: उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों अपने गृह जिले उज्जैन में है। यहां सीएम ने बीती रात रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर सोने वाले गरीब लोगों को कंबल बांटे। तो आज सुबह सीएम डॉ. मोहन यादव ने वाल्मिकी धाम पहुंचे। यहां सीएम ने समाधि के दर्शन कर महंत उमेश नाथ जी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी मौजूद रहे।
CM Yadav Reached Valmiki Dham: बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव आज महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र महाकाल महालोक में बनाए देश के सर्वश्रेष्ठ स्वस्थ और स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब ‘प्रसादम’ और ‘अवंतिका हाट बाजार’ का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया भी शामिल होंगे। इसके साथ ही 218 करोड़ रुपये के 187 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bhopal BRTS Removed Soon: बीआरटीएस मुक्त होने जा रहा भोपाल, सड़कों का होगा चौड़ीकरण, बदल जाएंगी ये सड़कें
Face To Face MP : गोधरा की नई चिंगारी.. ‘साबरमती’…
11 hours agoRewa News: दो पक्षों में खूनी संघर्ष । विवाद में…
11 hours ago