Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर। CM Dr. Mohan Yadav Indore Visit : मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव आज इंदौर दौरे पर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए इंदौर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि बंजारा समाज का सनातन धर्म के प्रति योगदान अद्वितीय है और इसे किसी भी तरह से मापा नहीं जा सकता।
मेवालाल जी के योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “कोठी जाए भाड़ में, यह मेवालाल जी की मेहनत का नतीजा है।”मुख्यमंत्री ने यह भी वादा किया कि किसी भी गरीब बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा और उनके लिए हॉस्टल की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने भारतीय संस्कृति की जय-जयकार करते हुए कहा कि हमारे संस्कार और संस्कृति ही हमें एक साथ बांधते हैं, और देश की सुरक्षा के लिए मोदी जी के नेतृत्व में हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। सीएम ने कहा की विकास की दिशा में इंदौर को चार नए ब्रिज की सौगात देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर में 400 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज परियोजना की शुरुआत की जाएगी। साथ ही, शहर के चौराहों पर यातायात की समस्या को दूर करने के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी। अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिया कि वह इन मामलों में सख्त कार्रवाई करे।
उन्होंने कहा, “सरकार अवैध कामों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और प्रशासन को पूरा समर्थन दिया जाएगा।” मुख्यमंत्री ने डेयरी उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए भी कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि 10 या अधिक दूध देने वाले पशुओं पर अनुदान दिया जाएगा, और जिनके पास गौशाला बनाने की जगह नहीं है, उनकी बछिया सरकार खरीदेगी। उन्होंने दूध उत्पादन में 20% की भागीदारी का लक्ष्य भी रखा और नगर निगम द्वारा 5000 से 10000 गायों की गौशाला संचालन का ऐलान किया, जिसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। गायों के लिए प्रति अनुदान को भी 20 से बढ़ाकर 40 कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह विकास की शुरुआत है और इंदौर को निरंतर नई सौगातें मिलती रहेंगी
बता दें कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर मुख्यमंत्री के सामने शहर में नशे की समस्या उठाई और पुलिस को सख्त निर्देश देने की मांग की है। नशे पर कार्रवाई को लेकर मंत्री कैलाश की सीएम के सामने इंदौर पुलिस को दो टूक की दिया। नशे के नेटवर्क की तोड़ने के लिए भोपाल से स्पेशल टीम बनाने के लिए सीएम से मांग कर दी। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा सीएम साहब इंदौर की दो सबसे बड़ी समस्या हैं। पहली ट्रैफिक और दूसरी नशा।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पुलिस के एक्शन पर कैलाश का निशाना नशे की कार्रवाई से संतोष हैं पर संतुष्ट नहीं। मंत्री बोले चोर को पकड़ रहे है चोर की मां को नहीं पकड़ पा रहे हैं। तापगढ़ से ड्रग्स आ रही है मुझे इन लोगों के नाम भी मालूम है। आवश्यकता है तो आपके कड़े निर्देश की। मिनी मुंबई में ड्रग्स नेटवर्क तोड़ने के लिए भोपाल से स्पेशल टीम बनाए। वहीं साथ ही कहा कि इंदौर में आने वाले 3 साल में 25 फ्लाई ओवर ब्रिज और बनेंगे।
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
4 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
4 hours ago