CM Dr. Mohan Yadav held a meeting with officials : भोपाल। मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव दिल्ली से वापस आकर आज मंत्रालय पहुंचे जहां उन्होंने 25 दिसंबर को इंदौर में आयोजित हुकुमचंद मिल के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इतना ही नहीं सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बता दें कि 25 दिसंबर को इंदौर के कनकेश्वरी धाम में कार्यक्रम आयोजित होगा।
CM Dr. Mohan Yadav held a meeting with officials : इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुवली जुड़ेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस, सुशासन दिवस पर इंदौर में कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में हुकुमचंद मिल के मजदूरों को उनका हक मिलेगा। बता दें कि 30 साल से मजदूरों की देनदारियां बाकी थी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मजदूरों को संबोधित भी करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर जिला प्रशासन को निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित करें कि मजदूरों को ही सीधे राशि मिले। मजदूर संघों से बात करें। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बैठक में अधिकारियों से प्रदेश की अन्य बंद मिलों और उनके मजदूरों को होने वाले भुगतान की लंबित जानकारी तलब की।