MP Budget Session 2024

MP Budget Session 2024: बजट सत्र से पहले सीएम यादव ने 7 मंत्रियों को सौंपा काम, सत्र के दौरान करना होगा ऐसा काम

MP Budget Session 2024 सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने पास रखे विभागों से संबंधित विधानसभा प्रश्नों के जवाब देने के लिए 7 मंत्रियों को काम सौंपा

Edited By :  
Modified Date: January 31, 2024 / 06:16 AM IST
,
Published Date: January 31, 2024 6:16 am IST

MP Budget Session 2024: भोपाल। मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का बजट सत्र 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा है जो कि 19 फरवरी तक चलेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कमर कस ली है। जिसे देखते हुए सीएम यादव ने कैबिनेट के 7 मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके तहत सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने पास रखे विभागों से संबंधित विधानसभा प्रश्नों के जवाब देने के लिए 7 मंत्रियों को काम सौंपा है। जिसे लेकर सीएम ने अपने प्रभार के विभागों के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर 7 मंत्रियों को आगामी विधानसभा सत्र में जवाब के लिए अधिकृत करने की जानकारी दी।

MP Budget Session 2024: जिसके तहत राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल गृह एवं जेल विभाग के सवालों के जवाब देंगे। राज्य मंत्री कृष्णा गौर सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े विषय के जवाब देंगी। राज्यमंत्री धर्मेंद्र लोधी जनसंपर्क और NVDA विभाग के सवालों के जवाब देंगे। राज्यमंत्री गौतम टेटवाल विधि एवं विधायी कार्य ,विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी विभाग के सवालों के जवाब देंगे।

MP Budget Session 2024: इसके अलावा राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी विमानन और प्रवासी भारतीय विभाग के सवालों के जवाब देंगी। राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार खनिज साधन एवं उद्योग विभाग के सवालों के जवाब देंगे। राज्यमंत्री राधा सिंह आनंद विभाग,लोकसेवा प्रबंधन विभाग के सवालों के जवाब देंगी। ये जिम्मेदारी इनके पास अपने विभाग के अतिरिक्त होगी।

ये भी पढ़ें- Rajyog 2024: हो जाइए तैयार! आ गया आपका टाइम, वृषभ राशि में बनने जा रही सूर्य और गुरु की युति

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers