CM Chouhan gives food with children: भोपाल, 24 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवाली की पूर्व संध्या पर कोरोना महामारी से अनाथ हुए 400 से अधिक बच्चों के साथ रात्रि भोजन किया और उनकी शिक्षा के लिए सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने रविवार रात को यहां मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें भोपाल संभाग के ऐसे बच्चों को आमंत्रित किया गया था।
रुक जाना नहीं तू कहीं हार के, कांटों पे चलके मिलेंगे साये बहार के…#मुख्यमंत्री_कोविड_बाल_सेवा_योजना #मुख्यमंत्री_बाल_आशीर्वाद_योजना pic.twitter.com/tr6fmT5mvy
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 23, 2022
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ यह आपके मामा का घर है।’’ उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि बच्चे आनंद से रहे और खुश रहें। मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने बच्चों के साथ गीत गाए और नृत्य भी किया। चौहान दंपति ने बच्चों के साथ रात का भोजन किया और उन्हें उपहार दिए।
मेरे बच्चों, यदि हम हताश होकर बैठेंगे, यह तो जिंदगी बोझ बन जायेगी। जो बीत गया, उसे भूल जाओ और आगे बढ़ने की प्रेरणा लो। चलेंगे तो आगे बढ़ेंगे। मैं आपके साथ हूं।
COVID में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ निवास पर #दिवाली मनाई। https://t.co/4ovprq7k7J https://t.co/xSgsQmPK3f pic.twitter.com/WBDg3M1qrF
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 23, 2022
चौहान ने बच्चों से कहा कि वे अपनी शिक्षा और अन्य जरुरतों की चिंता न करें और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
हमारे बच्चे अपने घर आये हैं, अपने मामा के घर आये हैं।
इन बच्चों की जिंदगी में कोई अभाव न रहे और त्योहारों पर भी ये महसूस न करें कि काश हमारे माता-पिता होते! मामा है, परिवार है!
बाल आशीर्वाद योजना बनाकर हमने इन बच्चों के लिए अपनी सरकार भी लगाई है। pic.twitter.com/ET15PtuBYz
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 23, 2022
उन्होंने कहा कि सरकार उन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के शुल्क का भुगतान करेगी जो ये बच्चे स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद करेंगे।
Follow us on your favorite platform: