सीधी : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में थाने में ही पत्रकारों के कपड़े उतरवाने मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मामला तूल पकड़ने के बाद 2 थाना प्रभारियों को थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया है। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी मनोज सोनी और अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिह परिहार को लाइन अटैच कर किया गया है। वहीं एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि स्थानीय पत्रकार कनिष्क तिवारी ने विधायक केदारनाथ शुक्ला व पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर खबरें चलाई थीं। इससे नाराज विधायक ने कनिष्क और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर की थी । पुलिस ने कनिष्क और उनके साथियों को गिरफ्तार करके अर्धनग्न कर थाने में बिठा दिया था। इसके बाद उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। मामला तूल पकड़ने के बाद अब 2 थाना प्रभारी लाइन हाजिर किए गए हैं।
शुरू हुई सियासत
वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के तमाम नेताओं ने इस मसले पर सोशल मीडिया पर सरकार को घेरा है। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि यह मप्र के सीधी जिले के पुलिस थाने की तस्वीर है। यह अर्धनग्न युवा कोई चोर उचक्के नहीं है, ये लोकतंत्र के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया के साथी है। इन्हें अर्धनग्न कर जेल में इसलिए डाला गया क्योंकि इन्होंने भाजपा विधायक के खिलाफ खबर चलाई थी।
Follow us on your favorite platform: