भोपाल : City bus fare increase मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की लाइफ लाइन कही जाने वाली BCLL बसों में सफर करना अब महंगा हो जाएगा। BCLL बसों को आपरेट करने वाली कंपनी ने 20 प्रतिशत तक किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
City bus fare increase ऑपरेटर कंपनी ने डीजल और बसों के मेंटनेंस की दर बढ़ने का हवाला दिया है। हालांकि अभी कंपनी के इस प्रस्ताव पर अभी मुहर नहीं लगी है। केवल 10 प्रतिशत किराया बढ़ाने पर सहमति बन रही है।
Read more : एक IAS अधिकारी को हैसियत दिखाने वाले कौन हैं विश्वास सारंग? नियाज खान के समर्थन में उतरी कांग्रेस
City bus fare increase बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 200 BCLL बसों का संचालन होता है। इन बसों पर औसतन हर दिन 1 लाख 75 हजार यात्री सफर करते हैं। इनमें 22 हजार से ज्यादा यात्री मंथली और सुपर सेवर प्लान लेकर सफर करते हैं। यदि 20 प्रतिशत तक किराया बढ़ जाती है तो इन बसों पर सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा पैसा देना पड़ेगा।
Read more : फिर लगेगा लॉकडाउन? यहां तीन दिन के भीतर मिले 11 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज, स्कूल-कॉलेज सहित कई सेवाएं बंद
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
2 hours ago