Chlorine gas leak in Madhya Pradesh's Anuppur

Gas Leak News : पेपर कारखाने में हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव, 12 लोगों को अस्पताल में किया गया भर्ती

Gas Leak News : अनूपपुर जिले में ओरिएंट पेपर मिल के कारखाने में क्लोरीन गैस का रिसाव होने के बाद 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Edited By :   Modified Date:  September 22, 2024 / 12:00 AM IST, Published Date : September 21, 2024/11:59 pm IST

अनूपपुर : Gas Leak News : मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में शनिवार को ओरिएंट पेपर मिल (ओपीएम) के एक कारखाने में क्लोरीन गैस का रिसाव होने के बाद 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अनूपपुर के जिलाधिकारी हर्षल पांचोली ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अमलाई स्थित कारखाने में रात करीब आठ बजे रिसाव का पता चला।

Gas Leak News :  उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने तुरंत रिसाव को बंद करा दिया, लेकिन करीब 20 लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत की। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची और 12 लोगों को शहडोल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि सभी की हालत स्थिर है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : सबसे युवा CM बनीं आतिशी, दिल्ली में शुरू हुई ‘आतिशी पारी’ 

यह भी पढ़ें : बदले गए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, खरगे ने इस नेता को सौंपी प्रदेश की कमान 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers