students said shivraj singh chauhan as pm

सीएम शिवराज को देखकर बच्चे बोले- ‘ये तो पीएम हैं’, टीचर बोले- ‘ वो बाद में बनेंगे….’

students said shivraj singh chauhan as pm : सीएम शिवराज को देखकर बच्चे बोले- 'ये तो पीएम हैं', टीचर बोले- ' वो बाद में बनेंगे....

Edited By :  
Modified Date: December 6, 2022 / 11:54 AM IST
,
Published Date: December 6, 2022 11:54 am IST

सीहोर। shivraj singh chauhan as pm : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। यहां सीएम शिवराज का अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है। दरअसल, सीएम शिवराज का ये वीडियो सीहोर के नसरुल्लागंज के सीएम राइज स्कूल का है। इस वीडियो में सीएम शिवराज सिंह चौहान सीएम राइस स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सीएम शिवराज ने बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला। इस दौरान सीएम शिवराज ने बॉलिंग की।

Read More : Heart Attack Case: स्कूल में प्रार्थना के दौरान आया Heart Attack, 23 साल के शिक्षक की मौत

सीएम शिवराज को बताया पीएम

इस वीडियो को देखकर हर कोई काफी खुश नजर आ रहा है। दरअसल, इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान बच्चों के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान वहां खड़ी एक टीचर ने मुख्यमंत्री की ओर इशारा करते हुए पूछा कि आप इन्हें जानते हैं? इस पर बच्चे हां कहकर चिल्लाते है। इसके साथ ही बच्चें शिवराज सिंह को प्रधानमंत्री बता देते हैं। बच्चों की बात पर सीएम शिवराज और वहां मौजूद सभी लोग खिलखिलाकर हंस देते हैं। इस पर वहां मौजूद एक टीचर ने बात को संभालते हुए कहा कि यह तो बाद में बनेंगे।

Read More : Patrol Diesel Today Price: जनता को लगा बड़ा झटका! यहां महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, देखें ताजा अपडेट

इमानदारी से काम करने वालो को कंधे पर बैठाएंगे…

इसके साथ ही विद्यालय पहुंचने के बाद शिवराज सिंह जिले में निर्माणधिन पुल और एप्रोच रोड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग इमानदारी से काम करेंगे उनको पुरस्कृत करने के साथ ही कंधे पर बैठाएंगे। गड़बड़ी करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे लोग अपने घरों में बैठे। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि काम करने के लिए एक्शन मोड में रहना जरूरी होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं। इनके माध्यम से सीहोर और देवास जिले के किसानों को सिंचाई का पानी मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें