Chickenpox cases latest update in Hindi : भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने चिकनपॉक्स को लेकर एडवायजरी जारी किया है। लक्षण और उपचार के लिए एडवायजरी जारी की गई है। स्वास्थ्य विभाग सभी CMHO को आदेश जारी किया है। पिछले 1 महीने में भोपाल छतरपुर, छिंदवाड़ा, दतिया, नीमच, धार और खंडवा से फीवर विद रेशेस के 31 केस सामने आए हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Chickenpox: इससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को ज्यादा खतरा है। खुजली, दाने (रेश) और छाले, बुखार इस बीमारी के लक्षण बताए जा रहे हैं। वहीं थकान, भूख में कमी, सिर में दर्द होना भी चिकन पॉक्स के लक्षण हैं। सामान्यतः चिकनपॉक्स संक्रमण वायरस के संपर्क में आने के 10 से 21 दिन तक होता है। 5-10 दिन तक रहता है। इसके लक्षण बच्चों और व्यस्कों में अलग-अलग होते हैं।