छिंदवाड़ा: Nakul Nath Nomination for Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज होने के बाद से राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत करने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर अब नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे सांसद नकुलनाथ ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि कांग्रेस ने इस बार भी नकुलनाथ को छिंदवाड़ा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।
Nakul Nath Nomination for Lok Sabha Chunav 2024 मिली जानकारी के अनुसार सांसद नकुलनाथ ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पूर्व सीएम और उनके पिता कमलनाथ, मां और पत्नी मौजूद रहीं। वहीं, नामांकन फार्म जमा करने से पहले नकुलनाथ और उनके पूरे परिवार ने जी का पूजन-अर्चन किया एवं क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की।
छिन्दवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री नकुलनाथ जी के साथ नामांकन के पूर्व हनुमान जी का पूजन-अर्चन किया एवं क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की।@NakulKNath pic.twitter.com/woTmPafGM0
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 26, 2024
गौरतलब है लोकसभा चुनाव 2019 में नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा सीट से शानदार जीत दर्ज की थी। चुनाव में नकुलनाथ ने नत्थन शाह कवरेती को 40000 से अधिक वोटों से हराया था। इससे पहले कमलनाथ यहां से सांसद हुआ करते थे, उन्होंने 9 बार इस सीट से सांसदी का चुनाव जीता है। हालांकि 1996 लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी अलका कमलनाथ को चुनावी मैदान में उतारा था और उन्होंने भी यहां जीत दर्ज की थी।
Read More: ‘जो युवा मोदी-मोदी के नारे लगाए, उसे थप्पड़ लगाओ…’ कैबिनेट मंत्री के बयान पर मचा बवाल
#WATCH | Congress leader Nakul Nath, son of former Madhya Pradesh CM Kamal Nath, files nomination from Chhindwara Lok Sabha seat pic.twitter.com/NyOlw5dAL1
— ANI (@ANI) March 26, 2024
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
12 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
14 hours ago